HPBOSE क्लास 12 के स्टूडेंट्स इस तारीख तक कर सकते हैं Re-evaluation के लिए अप्लाई
कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ है, जो स्टूडेंट अपने अंकों से संतुष्ट न हों, वे 03 जुलाई 2020 तक री-इवैल्युएशन के लिये आवेदन कर सकते हैं.
HPBOSE Class 12 Students Can Apply For Re-evaluation Till 3rd July 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का क्लास 12 का रिजल्ट अभी कुछ दिनों पहले ही आधाकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर हुआ है. रिजल्ट घोषित होने के बाद कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होते. ऐसे स्टूडेंट्स री-इवैल्युएशन फॉर्म भरकर फिर से कॉपियां चेक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स जितने विषयों के लिए चाहें उतने विषयों के लिये री-इवैल्युएशन फॉर्म भर सकते हैं. बस उनको हर विषय के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा और सभी के लिये-लिये निर्धारित शुल्क भी देना होगा. री-इवैल्युएशन के लिये आवेदन करने के लिये स्टूडेंट्स को एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.hpbose.org.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परिणाम 2020 –
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस बार काफी डिले होकर अंततः 18 जून को घोषित हुआ था. हर साल रिजल्ट इतना लेट नहीं होता था पर इस साल कोरोना और लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट आने में काफी समय लग गया. यहां यह भी बताना जरूरी है कि री-इवैल्युएशन के लिए आवेदन केवल 03 जुलाई 2020 तक ही किये जा सकते हैं. इस तिथि के बाद किये गये आवेदन स्वीकर नहीं होंगे इसलिये विलंब न करें.
इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 04 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित होनी थी जो लॉकडाउन के कारण संपन्न नहीं हो पायी थी. क्लास 12 का बचा हुआ ज्योग्राफी का पेपर 08 जून को आयोजित कराया गया था और 18 जून को रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया. इस साल एचपीबीओएसई क्लास 12 का पास प्रतिशत 76.07 % रहा जो पिछले साल से काफी बेहतर था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI