HPBOSE क्लास 12वीं का रीइवैल्युएशन रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
Himachal Pradesh Board Of Secondary Education ने क्लास बारहवीं का रीइवैल्युएशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट से करें चेक.
HPBOSE Class 12th Rechecking Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एचपीबीओएसई का रीइवैल्युएशन रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने रीचेकिंग के लिए अप्लाई किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है hpbose.org. यहां से स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं. यही नहीं बोर्ड ने दो हेल्पलाइन नंबर्स भी उपलब्ध कराए हैं उस स्थिति में अगर कैंडिडेट्स का कोई सवाल है तो. ये हैं वे हेल्पलाइन नंबर्स – 01892-242158 और 01892-242122. स्टूडेंट्स इन नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्याएं सुलझा सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
एचपीबीओएसई रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को यह प्रक्रिया अपनानी होगी.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी hpbose.org पर जाएं.
- यहां होमपेज पर उस टैब पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Result.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस नये पेज पर जो भी जानकारियां आपसे मांगी जा रही हों, वे सही-सही डालें.
- सभी जानकारियां डालकर सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एचपीबीओएसई रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो इसका एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अन्य जानकारियां –
वे स्टूडेंट्स जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने रीचेकिंग के लिए आवेदन किया था जिसका परिणाम आज घोषित किया गया है. यह रिजल्ट दो विषयों के लिए है कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट. इसके साथ ही कैंडिडेट ने जितने विषयों के लिए रीइवैल्युएशन के लिए आवेदन किया होगा, सबका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से देखा जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें हिमाचल प्रदेश बोर्ड की सभी परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पाईं थी क्योंकि बीच में ही लॉकडाउन लग गया था. इस बीच बची हुई ज्योग्राफी की परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी. जिन विषयों की परीक्षा हुई थी उन्हीं के आधार पर रिजल्ट डिक्लेयर किया गया है.
AISA ने एजुकेशन मिनिस्टर से CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 कैंसिल करने की अपील की IAS Success Story: दो बार हुए असफल पर नहीं मानी हार, ऐसे बने फज़लुल हसीब UPSC टॉपरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI