HP TET Admit Card 2020: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपीटीईटी) के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एचपीबीओएसई ने यह एडमिट कार्ड कल बुधवार को ही जारी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने एचपी टेट 2020 में आवेदन किया है वे एचपीबीओएसई की ऑफिशियल वेबसाईट hpbose.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अभ्यर्थी यह कंफ़र्म कर लें कि उनके विषय का एडमिट कार्ड जारी हुआ है कि नहीं. क्योंकि एचपीबीओएसई ने एचपी टेट 2020 के केवल दो विषयों जेबीटी और शास्त्री की परीक्षा के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किया है.
आपको यहीं यह भी बता दें कि एचपीबीओएसई कुल आठ विषयों के लिए एचपी टेट की परीक्षा आयोजित करता है जिसमें से कल उसने केवल दो विषयों की परीक्षा के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किया है.
एचपी टीईटी 2020 परीक्षा तारीख
एचपीबीओएसई ने जिन दो विषयों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है उन दोनों विषयों की परीक्षाएं 26 जुलाई 2020 को होनी हैं. 26 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली दोनों विषयों में से जेबीटी की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और शास्त्री की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
जानें कब हुआ था एचपी टेट 2020 का आवेदन- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एचपी टेट 2020 का ऑनलाइन आवेदन 16 जून 2020 से शुरू हुआ था जो कि 06 जुलाई 2020 तक चला था. एचपी में आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 06 जुलाई 2020 ही थी. जबकि परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2020 से लेकर 09 अगस्त 2020 तक होना तय किया गया था. एचपी नोटिफिकेशन के तहत परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाने की बात कही गई थी.
ये हैं आठों विषय जिसके लिए एचपी टेट परीक्षा होती है- टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (एनएम), टीजीटी (मेडिकल), शास्त्री, लैंग्वेज टीचर, जेबीटी, पंजाबी और उर्दू. जिसमें से जेबीटी और शास्त्री की परीक्षाएं 26 जुलाई 2020 को आयोजित होने जा रही हैं और अभी इन्हीं दोनों विषयों की परीक्षा के लिए ही केवल एडमिट कार्ड जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI