HPBOSE क्लास 12th की केवल भूगोल विषय की परीक्षा होगी, बाकी सभी पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल
Himachal Pradesh Board Of School Education ने कक्षा 12 के सभी पेंडिंग एग्जाम्स कैंसिल कर दिये हैं. केवल ज्योग्राफी विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी
HPBOSE Class 12th Exam Latest Update: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने बड़ा फैसला लेते हुये साल 2020 के कक्षा 12 के पेंडिंग एग्जाम्स को कैंसिल करने की घोषणा की है. केवल बारहवीं की ज्योग्राफी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा बाकी सभी विषय जैसे कंप्यूटर साइंस और वोकेशनल सब्जेक्ट्स आदि की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गयी हैं, जो अब आयोजित नहीं होंगी. इस बारे में बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस प्रकाशित किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि जिन सेंटर्स पर ज्योग्राफी की परीक्षा आयोजित होनी है, केवल वे अपनी तैयारियां चालू रखें बाकी सभी सेंटर्स अपनी आंसरशीट्स को इवैल्युएशन सेंटर पर जमा करके अपना सेंटर बंद कर दें.
बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के कारण कैंसिल हुई परीक्षा –
एचपीबीओएसई ने अपने ऑफिशियल नोटिस में कहा कि चूंकि क्लास 12 में कंप्यूटर साइंस और बाकी वोकेशनल सब्जेक्ट्स में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिये इस बड़ी संख्या के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुये परीक्षा संपन्न कराना खासा मुश्किल है. कोविड – 19 के खतरे को देखते हुये जो भी निर्देश केंद्र और राज्य की तरफ से आ रहे हैं उनके अनुसार परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं हो पायेगा. इसलिये स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये परीक्षा कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. जहां तक ज्योग्राफी विषय की बात है एक तो उसमें कम स्टूडेंट्स रजिस्टर हैं, केवल 4335 दूसरा यह विषय चार मुख्य विषयों के अंतर्गत आता है. इन दोनों कारणों से ज्योग्राफी की परीक्षा संपन्न कराना जरूरी है.
परीक्षा की तारीख अभी नहीं हुई है घोषित–
बोर्ड ने यह तो साफ कर दिया है कि केवल ज्योग्राफी विषय की परीक्षा करायी जायेगी पर परीक्षा की तारीख के विषय में अभी कोई सूचना नहीं आयी है. ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्टूडेंट्स को सूचित किया जायेगा. ताजा जानकारी के लिये एचपीबीओएसई की वेबसाइट देखते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI