HP TET 2020 परीक्षा की प्रोविजनल 'आंसर की' रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
Himachal Pradesh Board Of School Education ने Himachal Pradesh Teacher’s Eligibility Test 2020 की प्रोविज़नल आंसर की रिलीज कर दी है.
HPTET 2020 Answer Key Released: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हिमाचल प्रदेश टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2020 की आंसर की रिलीज़ कर दी है. वे कैंडिडेट जो इस साल एचपीटीईटी परीक्षा 2020 में बैठे हों, वे आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – hpbose.org. आंसर की डाउनलोड करने के साथ ही कैंडिडेट बाकी जरूरी तारीखें भी चेक कर लें क्योंकि यह केवल प्रोविज़नल आंसर की है इसलिए अगर आप किसी आंसर पर आपत्ति करना चाहते हैं या आपको लगता है कि यह उत्तर गलत है तो आप ऑब्जेक्शन रेज़ कर सकते हैं. गलत होने पर उन आंसर्स को करेक्ट किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें –
एचपीटीईटी परीक्षा 2020 आयोजित हुई थी इस तारीख को –25 से 28 अगस्त 2020
एचपीटीईटी आंसर की रिलीज हुई इस तारीख को – 11 सितंबर 2020
एचपीटीईटी परीक्षा 2020 के लिए करेक्शंस फाइल करने की अंतिम तारीख – 16 सितंबर 2020
कैसे डाउनलोड करें आंसर की –
- आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी hpbose.org पर जाना होगा.
- यहां उस सेक्शन पर जाएं जहां लिखा हो provisional answer key.
- अब लिस्ट में से अपना पेपर सेलेक्ट करें और आंसर की डाउनलोड कर लें.
- इतना करते ही कैंडिडेट्स को एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- अब यहां से आंसर की डाउनलोड करें और अगर कोई उत्तर गलत हो तो उसे नोट कर लें.
- इसके बाद कैंडिडेट्स करेक्शन फाइल कर सकते हैं. करेक्शन फाइल करके उन्हें मेल पर भेज दें.
- यहां प्रश्न एंटर करें, सही आंसर एंटर करें और उसका सॉल्यूशन भी.
- अब भविष्य के लिए अपने पास एक कॉपी संभालकर रख लें.
- किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
IAS Success Story: छोटे से गांव से IAS बनने तक, संघर्षों से भरा था अनिल का यह सफर
IAS Success Story: बार-बार हुईं असफल पर नहीं टूटने दी हिम्मत, आखिर संजीता बन ही गईं UPSC टॉपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI