हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित, साइंस स्ट्रीम में साहिल कतनाने, विक्रांत रेवल टॉपर
वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 96.6% अंकों के साथ सेजल अरोड़ा और आर्ट्स स्ट्रीम में 95.6% अंकों के साथ हमीरपुर की अक्षमा ठाकुर ने टॉप किया है.
नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं. इस बार 12वीं में सबसे ज्यादा अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम के साहिल कतनाने हमीरपुर (98%) और मंडी के विक्रांत रेवल (98%) ने टॉप किया है. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 96.6% अंकों के साथ सेजल अरोड़ा और आर्ट्स स्ट्रीम में 95.6% अंकों के साथ हमीरपुर की अक्षमा ठाकुर ने टॉप किया है.
यही नहीं, 12वीं के परिक्षा परिणामों ने हजारों छात्रों को झटका भी दिया है. 12वीं में तीनों स्ट्रीम्स को मिलाकर कुल 13 हजार 167 बच्चे फेल हुए हैं, जबकि 15 हजार 785 बच्चों की कंपार्टमेंट्स आईं हैं. इस बार कुल 98 हजार 281 विद्यार्थियों ने परिक्षा दी थी, जिसका कुल सफल परिणाम 70.18 फीसदी रहा है.
इस साल हिमाचल प्रदेश में 12वीं क्लास के एग्जाम 6 मार्च से 29 मार्च के बीच हुए थे. 98,302 रेगुलर स्टूडेंट्स ने इस साल बोर्ड एग्जाम दिए हैं, जबकि ओपन से एग्जाम देने वाले स्टूडेंट 15304 रहे हैं. पिछले साल 86.33% स्टूडेंट्स 12वीं क्लास में पास होने में कामयाब रहे थे.
ऐसे करें रिजल्ट चेक: -सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org ओपन करें. -वेबसाइट के ओपन होते ही आपको Class 12 Board Results 2018 का विकल्प मिलेगा. -फिर आप अपना रोल नंबर और बाकी जानकारी एंटर करें. -सब्मिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. -भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना ना भूलें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI