HPPSC Administrative CCE 2020 Exam Date out: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगितात्मक मुख्य परीक्षा 2019 के साथ –साथ ड्रग इंस्पेक्टर, वर्क मैनेजर और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर {फार्मेसी} के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 2 नवंबर 2020 से लेकर 22 नवंबर 2020 तक आयोजित किया जाना है.

ये परीक्षाएं निम्नलिखित प्रकार से आयोजित की जायेंगी. ये परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी.

क्रमांक पदों के नाम परीक्षा तिथि
1 ड्रग इंस्पेक्टर {हेल्थ& फेमली वेफेयर} 2 नवंबर 2020
2 वर्क मैनेजर {HRTC} 3 नवंबर 2020
3 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर {फार्मेसी} में फार्माकोग्नॉसी 4 नवंबर 2020
4 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर {फार्मेसी} में फार्मास्युटिकल रसायन शास्त्र 5 नवंबर 2020
5 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर {फार्मेसी} Pharmacology 6 नवंबर 2020
6 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर {फार्मेसी} Pharmaceutics 7 नवंबर 2020

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं का शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 17 नवंबर 2020 से 24 नवंबर 2020 के मध्य प्रस्तावित है. संभावना है कि ये परीक्षाएं 22 और 23 नवबंर 2020 को आयोजित की जाएँ.

आपको बतादें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2019 के लिए जनवरी 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 तय थी. नोटिफिकेशन के मुताविक प्रशासनिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 26 अप्रैल को प्रस्तावित थी परन्तु इसे दो बार स्थगित कर दिया गया. अब यह परीक्षा 13 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाना है.

इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 26 पदों को भरे जाने हैं. इनमें से  एचपी प्रशासनिक सेवा के 11 पद,  जिला नियंत्रक, एफसीएस और सीए, (यूआर) वर्ग- I के 1 पद,  जिला रोजगार अधिकारी, वर्ग- I के 2 पद , प्रिंसिपल (यूआर) के 1 पद, तहसीलदार वर्ग -I के 5 पद और खंड विकास अधिकारी के 06 पद शामिल हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI