HPPSC Prelims: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम्स परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया. परीक्षा 26 अप्रैल को होनी थी.
HPPSC Prelims postponed 2020: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम्स परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया. इससे संबंधित आधिकारिक नोटिस आयोग की साईट पर उपलब्ध है जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम्स परीक्षा 2019 संबंधी नोटिस
सरकार के नए निर्देश के अनुपालन में स्वास्थ्य और परिवार के आदेश संख्या HFW-A-A (3) 1/2020 दिनांक 31-03- 2020 द्वारा एक नोटिस जारी की गई. इसके अनुसार सार्वजनिक हित में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए और प्रतिबंधात्मक उपायों को जारी रखने के लिए हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगात्मक प्रीलिम्स परीक्षा 2019 जिसका आयोजन 26 अप्रैल 2020 को होना था, स्थगित कर दिया गया है.
इस परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट करते रहें. बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 21 जनवरी 2020 को एक आधिकारिक नोटिस जारी कर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगात्मक प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 निर्धारित थी. तथा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल को किया जाना था. जिसे अब अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
परीक्षा पैटर्न: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगात्मक परीक्षा 2019 में निम्नलिखित दो स्टेज हैं.
- प्रथम स्टेज- प्रारंभिक परीक्षा
- सेकेंड स्टेज – मुख्य परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI