HP SET 2020: हिमाचल पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि HPSET-2020 के लिए टेंटैटिव एग्जाम डेट जारी कर दिया है. एचपीपीएससी ने 26 अगस्त 2020 को इस परीक्षा से रिलेटेड टेंटैटिव एग्जाम डेट को जारी किया है. आयोग के जारी किए गए प्रेस नोटिस के मुताबिक एचपी SET-2020 की परीक्षा 22 नवंबर 2020 को कराई जाएगी. आयोग ने अभी  एचपी SET-2020 की परीक्षा के लिए अस्थाई तारीख का ऐलान किया है.


अभ्यर्थी आयोग के जारी किए गए अस्थाई परीक्षा की तारीख को एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर चेक कर सकते है. आयोग ने अस्थाई परीक्षा के तारीखों के ऐलान के बारे में बताया कि इस तरह से परीक्षा की तारीखों को घोषित करने का सिर्फ इतना मतलब होता है कि अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर उदासीन न हों और अपने परीक्षा की तैयारी करते रहें.


आपको यहीं यह भी बता दें कि HPSET का आयोजन प्रदेश के विश्वविद्यालयों और गवर्नमेंट कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के पदों पर भर्ती हेतु पात्रता परीक्षा के रूप में कराया जाता है.




HP SET-2020 का एग्जाम पैटर्न 


हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट या HPSET की परीक्षा एक ऑफलाइन परीक्षा होती है. इस परीक्षा में MCQ बेस्ड कुल दो पेपर होते हैं. जिसमें से पहले पेपर में सामान्य जागरूकता पर आधारित 100 अंकों के कुल 50 क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं और इन 50 क्वेश्चन्स को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 01 घंटे का समय दिया जाता है. जबकि दूसरे पेपर में अभ्यर्थी द्वारा चुने गए विषयों से रिलेटेड 200 अंकों के कुल 100 क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं और इन 100 क्वेश्चन्स को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 02 घंटे का समय दिया जाता है.  इस परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. HP SET-2020 की यह परीक्षा कुल 22 विषयों के लिए आयोजित की जाती है.


यह होनी चाहिए आवेदन के लिए पात्रता:


एचपीएसईटी की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से 55 फीसद अंकों के साथ (जबकि एचपी के- एससी / एसटी / ओबीसी (एनसीएल) और पीडब्ल्यूडी के लिए 50 फीसद) मानविकी (भाषाओँ सहित) और सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग विषय में पोस्ट ग्रेजुएट या मास्टर डिग्री होना जरूरी है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI