HPPSC लेक्चरर पदों की आंसर की हुई रिलीज़, वेबसाइट पर करें चेक
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर पदों की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दी है. इसके साथ ही ऑब्जेक्शन रेज़ करने का लिंक भी ऑनलाइन एक्टिव हो गया है
![HPPSC लेक्चरर पदों की आंसर की हुई रिलीज़, वेबसाइट पर करें चेक HPPSC Answer Key 2020 For Lecturer Posts Released Check Online HPPSC लेक्चरर पदों की आंसर की हुई रिलीज़, वेबसाइट पर करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/22154434/jobs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HPPSC Answer Key 2020 Lecturer Posts Released: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीपीएससी) ने लेक्चरर पोस्ट के लिये हुई परीक्षा की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने एचपीएसएससी के लेक्चरर पदों की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. इसके साथ ही ऑब्जेक्शन करने के लिये भी ऑनलाइन लिंक एक्टिव हो गया है. अगर आपको किसी प्रश्न पर आपत्ति करनी है तो भी समय रहते कर सकते हैं. इन उत्तर कुजियों पर आपत्ति करने की अंतिम तारीख है 04 मार्च 2020. आंसर की देखने के लिये इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – www.hppsc.hp.gov.in. हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के अनुसार लेक्चरर (स्कूल न्यू) – कॉमर्स, की आंसर की कमीशन ने जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी हो, वे अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं.
अन्य जानकारियां –
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीपीएससी) ने लेक्चरर (स्कूल न्यू) कॉमर्स पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 23 फरवरी 2020 को आयोजित किया था. आयोग द्वारा जारी उत्तर कुंजी के बारे में यदि कोई ऑब्जेक्शन हो, तो उम्मीदवार आपत्ति कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सात दिनों के भीतर यानी 04 मार्च 2020 तक आपत्ति कर देनी है. यह ऑब्जेक्शन पोस्ट के माध्यम से, कोरियर के माध्यम से भेजा जा सकता है. इसके लिये वेबसाइट पर दिए प्रोफार्मा का ही प्रयोग करें.
कैसे करें आंसर की डाउनलोड –
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hppsc.hp.gov.in पर. यहां होम पेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू सेक्शन पर क्लिक करें. यहीं “लेक्चरर स्कूल न्यू कॉमर्स स्क्रीनिंग टेस्ट हेल्ड ऑन 23.02.2020 की उत्तर कुंजी” नाम का लिंक दिखेगा, उस लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जायेगी, जहां आपको आंसर की की पीडीएफ मिलेगी. उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)