HPPSC Answer Key 2022 Release: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा भौतिकी (कॉलेज कैडर) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आयोजित की गई थी.
आयोग के तरफ से जारी की गई आंसर की पर उम्मीदवार अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 28 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया गया है. उम्मीदवार दी गई तारीख तक व्यक्तिगत रूप से डाक द्वारा व कोरियर के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अपूर्ण आपत्ति पत्रों पर आयोग किसी भी तरह का विचार नहीं करेगा. अभ्यर्थियों को आपत्तियों के साथ साक्ष्य भी लगाने होंगे. आपत्तियों के निस्तारण के बाद आयोग जल्द ही फाइनल आंसर की जारी कर देगा.
इस तरह डाउनलोड करें आंसर की
- स्टेप 1: सबसे फेल उम्मीदवार एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर आंसर की संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर उत्तर कुंजी दिखाई देगी.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आंसर की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें और अपनी आपत्ति दर्ज कराएं.
BPSC ने किया तारीखों का एलान -
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर (ATPS), असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) और असिस्टेंट डायरेक्टर सहित कई पद के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की डेट चेक कर सकते हैं. बीपीएससी नवंबर माह में सभी 3 परीक्षाएं आयोजित करेगा.
सहायक नगर योजनाकार लिखित परीक्षा 19 और 20 नवंबर 2022 को होगी. सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य लिखित परीक्षा 12 से 15 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. सहायक निदेशक (अनुवाद)-सह-सहायक विधायी परामर्शदाता के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा 13 से 16 नवंबर, 2022 के मध्य आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI