HPPSC, कंडक्टर और जूनियर ऑडिटर एग्जाम 2020 कोरोना के कारण हुआ स्थगित
Himachal Pradesh Staff Selection Commission ने कंडक्टर और जूनियर ऑडिटर की लिखित परीक्षा को फिलहाल टाल दिया है. यह परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी. नई तिथि की घोषणा होगी जल्द ही
HPPSC Conductor And Junior Auditor Exam 2020 Postponed: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कोविड – 19 के खतरे को देखते हुए कंडक्टर और जूनियर ऑडिटर पद की परीक्षा कैंसिल कर दी है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ये परीक्षाएं 19 अप्रैल 2020 को होनी थी. कमीशन ने नई परीक्षा तिथियों के विषय में अभी कोई सूचना नहीं दी है पर ऐसी उम्मीद है कि नई परीक्षा तिथि जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जायेंगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा और सही सूचनाओं के लिये वे कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर देखते रहें, ताकि कोई भी महत्वपूर्ण सूचना उनसे छूटे न. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.hpsssb.hp.gov.in.
एडमिट कार्ड भी होंगे बाद में रिलीज़
नोटिस में दी सूचना के अनुसार 19.04.2020 को आयोजित होने वाले कंडक्टर (पोस्ट कोड -762 और जूनियर ऑडिटर (पोस्ट कोड -759) के पदों के लिए लिखित स्क्रीनिंग टेस्ट अगले आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं. कमीशन इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी बाद में अपलोड करेगा जब परीक्षा तिथियां फाइनल हो जायेंगी. इस बाबत सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी को भी एडमिट कार्ड पोस्ट या किसी और माध्यम से कतई नहीं भेजा जायेगा. रिलीज़ हो जाने के बाद इन एडमिट कार्ड्स को एचपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउलोड किया जा सकता है.
इसके पहले भी आयोग ने उस भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया था, जो सांख्यिकीय सहायक, फील्ड सहायक और लेखा लिपिक के पद के लिए 29 मार्च से 5 अप्रैल 2020 के बीच आयोजित होनी थी.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) ने क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर ऑडिटर, कंडक्टर, जूनियर इंजीनियर, स्टाफ नर्स, तकनीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए कुछ समय पहले वैकेंसीज़ निकाली थी. इसके अंतर्गत कुल 1109 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें से 568 पद कंडक्टर के (पोस्ट कोड -762) और 15 जूनियर असिस्टेंट (पोस्ट कोड -752) के लिए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI