HPPSC नायब तहसीलदार परीक्षा की आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
HPPSC Answer Key 2022: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने नायर तहसीलदार प्री परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक.

HPPSC Naib Tehsildar Answer Key 2022: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा 2021 (Naib Tehsildar Exam) की आंसर-की रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एचपीपीएससी (HPPSC) की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप से आंसर-की (HPPSC Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – hppsc.hp.gov.in इन आंसर-की पर एक तय समय के अंदर आपत्ति भी की जा सकती है.
इस डेट के पहले करें ऑब्जेक्शन
हिमाचल प्रदेश नायब तहसीलदार परीक्षा 2021 की ये आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर ऑब्जेक्शन किया जा सकता है. आपत्ति करने के लिए आपको एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं जाना होगा. आपत्ति केवल ऑफलाइन ही की जा सकती हैं. जहां तक आपत्ति की समय सीमा की बात है तो इन आंसर-की पर ऑब्जेक्शन 07 नवंबर 2022 तक किए जा सकते हैं. इस तारीख को शाम 5 बजे तक कैंडिडेट्स आपत्ति कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इस परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2022 के दिन किया गया था.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, इन आंसर-की पर अगर किसी को आपत्ति हो तो वह अपने ऑब्जेक्शन साथ में उसके डॉक्यूमेंट्री प्रूफ के साथ सात दिनों के अंदर यानी 07 नवंबर 2022 शाम पांच बजे के पहले आयोग के दफ्तर में जमा करा सकता है. ये भी जान लें कि ऑब्जेक्शन केवल व्यक्तिगत रूप से जाकर, पोस्ट से या कोरियर से जमा कराए जा सकते हैं. ईमेल या ऐसे ही किसी माध्यम से किया गया ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होगा.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hppsc.hp.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, “Provisional Answer Key Naib Tehsildar (Prelim.) Examination-2021 held on 30-10-2022”.
- इस पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिय जाएगा. यहां आपको आंसर-की दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये भविष्य में काम आ सकता है.
आंसर-की चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
पंजाब NHM में निकले बंपर पदों पर आवेदन का अंतिम मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

