HPSSC Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने जूनियर इंजीनियर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, डेवलपमेंट ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. संबंधित क्षेत्र में डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.


भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें


आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 अप्रैल 2021


आवेदन की अंतिम तारीख- 09 मई 2021


जरूरी शैक्षणिक योग्यता


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके अलावा कई पदों पर इंटरमीडिएट पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. यहां आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी मिल जाएगी.


ऐसे करें आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं. आपको यहां आवेदन फॉर्म भरने का तरीका व अन्य जरूरी जानकारी भी मिल जाएगी. आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI