HPTET Admit Card 2022: टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
HPTET: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एचपीटीईटी एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
![HPTET Admit Card 2022: टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड HPTET Admit Card 2022 Release download admit card from hpbose.org HPTET Admit Card 2022: टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/cfd5bb67a50cfaa1eae5d07f502b51bc1661133963342140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HPTET Admit Card 2022 Release: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एचपीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इस परीक्षा का आयोजन टीईटी, टीजीटी (कला, चिकित्सा, गैर-चिकित्सा) और भाषा शिक्षक के लिए किया जाएगा. एग्जाम 10 दिसंबर को एक पाली में किया जगी. 10 दिसंबर को परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. बाकि दिनों में 2 शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एक शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
वह उम्मीदवार जो एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे, उन्हें एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा. इसलिए उम्मीदवार ध्यान रखें की वह एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र के बिना न पहुंचे. इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर डिजिटल गैजेट न लेकर पहुंचे. ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा देने से रोका जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर नजर बनाएं रखें.
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार HPTET Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख सबमिट करें.
- स्टेप 4: इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
विदेशी पढ़ाई के लिए भारतीय स्टूडेंट्स में होड़, कोविड के बाद भी पांच साल का रिकॉर्ड बना दिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)