Admission in NIT’s: इस साल कोरोना की वजह से बहुत से शैक्षणिक संस्थानों और व्यवस्थाओं में बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं. इसी क्रम में एचआरडी मिनिस्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए यह कहा है कि इस साल वे कैंडिडेट्स जो एनआईटी और केंद्र द्वारा फंडेड विभिन्न तकनीकी संस्थानों में प्रवेश पाना चाहते हैं, उनके लिए क्लास बारहवीं के अंकों की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है. अगर उन्होंने जेईई एडवांस परीक्षा पास की है तो बाहरवीं में उनके कितने अंक आए हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्हें इन संस्थानों में एडमीशन दिया जाएगा. बारहवीं का पासिंग सर्टिफिकेट ही काफी है. ऐसा कोरोना की वजह से उपजी स्थितियों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.


अभी तक क्या था नियम –


अभी तक विभिन्न एनआईटीज़ और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस में एडमीशन के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन यह थी की कैंडिडेट को जेईई एडवांस पास करने के साथ ही क्लास बारहवीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए या टॉप बीस परसेनटाइल वालों में उसका नाम होना चाहिए. लेकिन इस बार एचआरडी मिनिस्ट्री ने जेईई एडवांस पास करने के अलावा बाकी अनिवार्यताएं खत्म कर दी हैं. यह निर्णय कोरोना की वजह से लिया गया है. दरअसल इस साल कोरोना की वजह से बहुत से बोर्ड्स की बारहवीं की सारी परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पायी थी. ऐसे में कई बोर्ड्स ने एवरेज मार्क्स के बेसिस पर स्टूडेंट्स को नंबर देकर पास किया. इस स्थिति में 12वीं के रिजल्ट को इस साल हर साल जैसा महत्व नहीं दिया जा रहा है. स्टूडेंट्स भी इन कंडीशंस के लिए तैयार नहीं थे. हालांकि अभी भी पेंडिंग परीक्षाएं कंडक्ट कराने की बात हो रही है पर यह आने वाला समय ही बताएगा कि परीक्षाएं आयोजित हो पाएंगी या नहीं.


जेएबी ने लिया फैसला –


यह निर्णय ज्वॉइंट एडमीशन बोर्ड (JAC) द्वारा लिया गया है, जिसके अंतर्गत क्लास 12 का रिजल्ट, एनआईटी में एडमीशन के लिए इस बार कोई महत्व नहीं रखेगा. हालांकि बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि यह फैसला केवल इस साल के लिए है. कोरोना महामारी के फैलने की वजह से यह निर्णय लिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले भी कोरोना की वजह से कुछ बड़े डिसीजन हुए थे जिनके अंतर्गत जेईई मेन्स और नीट 2020 जैसी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गयी थीं.


UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज का नोटीफिकेशन हुआ स्थगित, जानें यह कब होगा जारी 


Gujarat University Exam 2020: इस तारीख से शुरू होंगी गुजरात यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर की परीक्षाएं, पढ़ें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI