(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Education Minister ने क्लास 6 से 8 के लिए लॉन्च किया नया एकेडमिक कैलेंडर
एचाआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने अपर प्राइमरी क्लासेस के लिए नया एकेडमिक कैलेंडर लॉन्च किया है.
HRD Minister Launches New Academic Calendar: यूनियन एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने क्लास 6 से 8 तक के लिए नया एकेडमिक कैलेंडर लॉन्च किया है. यह पिछले चार हफ्तों के कैलेंडर का कांटीन्यूएशन है. आपकी जानकारी के लिए बता दें एचआरडी मिनिस्ट्री ने 02 जुलाई को प्राइमरी क्लासेस यानी क्लास 01 से 05 तक के लिए एकेडमिक कैलेंडर लॉन्च किया था. आज जारी किये गए एकेडमिक कैलेंडर में सब्जेक्ट के हिसाब से आठ हफ्तों के लिए गाइडलाइंस दी हुयी हैं. इन गाइडलाइंस में सोशल मीडिया टूल्स और टेक्नोलॉजी का शिक्षा के लिए कैसे प्रभावी तरीके से शिक्षकों द्वारा इस्तेमाल करना है यह भी बताया गया है ताकि कोविड के इस माहौल में पढ़ाई का नुकसान न हो. अपर प्राइमरी क्लास के लिए एकेडमिक कैलेंडर नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी एनसीईआरटी द्वारा डेवलेप किया गया है. पहले भी एनसीईआरटी ने ही कैलेंडर बनाया था.
ट्वीट करके दी एजुकेशन मिनिस्टर ने जानकारी –
एकेडमिक कैलेंडर के लांच के विषय में एचआरडी अथवा एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा कि, "चार सप्ताह के लिए उच्च प्राथमिक चरण (कक्षा छठी से आठवीं) के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर पहले जारी किया गया था. मैंने आज अगले आठ सप्ताह के लिए अकादमिक कैलेंडर लॉन्च किया है,". अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर अपर प्राइमरी स्टेज के लिए चार हफ्ते पहले रिलीज हुआ था जिसे आज आगे बढ़ाया गया है. एजुकेशन मिनिस्टर ने आगे कहा कि, उनके कैलेंडर में शिक्षकों को शिक्षा प्रदान करने के लिए तकनीकी एं सोशल मीडिया टूल्स के उपयोग के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश हैं, उस समय जब छात्र घर पर ही रहकर पढ़ रहे हैं, ". अंत में शिक्षा मंत्री ने अपनी बात खत्म करते हुये कहा कि "कैलेंडर का उद्देश्य हमारे छात्रों, शिक्षकों, स्कूल के प्रिंसिपल अभिभावकों को ऐसे सकारात्मक तरीकों से अवगत कराना है जिससे वे कोविड के इस माहौल में ऑनलाइन टीचिंग और ऑनलाइन रिर्सोसेस का भरपूर इस्तेमाल कर सकें”.
IAS Success Story: सिविल इंजीनियर से IAS, कैसे तय किया वर्णित नेगी ने यह सफर? SEBI ने सीनियर लेवल पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर की, यहां पढ़ें डिटेल्सEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI