National Test Abhyaas App Launched & JEE Main Application Window Re-opens: यूनियन एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने पिछले दो दिनों में दो बड़े निर्णय लिये. दोनों ही निर्णय देश की दो बड़ी परीक्षाओं से संबंधित हैं. आइये जानते हैं विस्तार से.


जेईई मेन 2020 के लिये एप्लीकेशन विंडो फिर खुली –


जेईई मेन 2020 के लिये अब तक इस साल 9 लाख स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. फिर भी अगर आप उनमें से हैं जो अभी तक अप्लाई नहीं कर पाये हैं तो एचआरडी मिनिस्ट्री आपके लिये एक और मौका लायी है. जेईई मेन 2020 के लिये एप्लीकेशन विंडो फिर से खोल दी गयी है. गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए नये नोटिस के तहत 24 मई 2020 तक जेईई मेन 2020 के लिये आवेदन स्वीकर करेगी. यहां यह भी बताना जरूरी है कि जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई 2020 के मध्य आयोजित की जाएगी.


नया एप्लीकेशन ‘अभ्यास’ हुआ लांच –


एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने एक नया नेशनल टेस्ट एप्लीकेशन अभ्यास लांच किया है. यह एप्लीकेशन जेईई मेन और एनईईटी परीक्षा की तैयारी में स्टूडेंट्स की मदद करेगा. यह एप्लीकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा खास कांपटीटिव एग्जाम के स्टूडेंट्स के लिये बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन के इस माहौल में उनके पास बहुत से स्टूडेंट्स की रिक्वेस्ट आ रही थी की परीक्षा की तैयारी में मदद करें. इस प्रार्थना के मद्देनजर ही यह नया एप्लीकेशन तैयार किया गया है.


कैसे करें डाउनलोड –


फिलहल यह मोबाइल एप्लीकेशन केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिये लांच हुआ है. इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस बारे में शिक्षा मंत्री का कहना है कि आईओएस और ऐप्पल डिवाइसेस के लिये भी एनटीए जल्द ही एप्लीकेशन लांच करेगी, इस पर तेजी से काम चल रहा है. जिसके बाद ये एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा.


‘अभ्यास’ की खास बातें –


यूं तो इस मोबाइल एप्लीकेशन में बहुत सी खूबियां हैं पर कुछ खास बिंदुओं की हम चर्चा करेंगे.




  • इसमें डेली मॉक टेस्ट देने की व्यवस्था है. कैंडिडेट रोज तीन घंटे का मॉक टेस्ट अपनी सुविधा के हिसाब से दे सकते हैं.

  • टेस्ट के बाद मोबाइल एप्लीकेशन टेस्ट में पूछे गये प्रश्नों का जवाब पूरे डिटेल्स और एक्सप्लेनेशन के साथ देगा.

  • सब्जेक्ट वाइज स्कोर और प्रोगरेस मैपिंग की सुविधा होगी, ताकि स्टूडेंट्स जान पायें कि वे कहां स्टैंड करते हैं.

  • टाइम का रखेगा पूरा ख्याल. किस प्रश्न या किस सेक्शन को हल करने में कैंडिडेट को कितना समय लगा इसका भी पता लगाएगा यह एप्लीकेशन. ताकि स्टूडेंट्स उसी के अनुसार तैयारी कर लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI