HRD Minister To Hold Live Webinar For Teachers: पैरेंट्स और टीचर्स के लिए लाइव इंटरैक्टिव वेबिनार करने के बाद, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 14 मई को शिक्षकों के लिए एक वेबिनार को संबोधित करेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा शिक्षकों के लिए लाइव वेबिनार के बारे में जानकारी आज दोपहर उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी गई.


एचआरडी मिनिस्टर इस वेबिनार के माध्यम से शिक्षकों की चुनौतियों और चिंताओं के विषय में बात करेंगे खासकर वे परेशानियां जो लॉकडाउन के दौरान पेश आ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक और एजुकेटर्स अपने प्रश्न और चिंतायें सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे शेयर कर सकते हैं. इसके लिये उन्हें #EducationMinisterGoesLive नाम से अपनी क्वैरीज़ भेजनी होंगी.


यह है लगातार तीसरा वेबिनार


14 मई को होने वाला वेबिनार लॉकडाउन के दौरान होने वाला लगातार तीसरा वेबिनार है जो एचआरडी मिनिस्टर द्वारा संबोधित किया जाएगा. इससे पहले, श्री पोखरियाल माता-पिता और छात्रों के लिए लाइव वेबिनार कर चुके हैं. 5 मई 2020 को आयोजित इस वेबिनार में, एचआरडी मंत्री ने जेईई मेन और एनईईटी 2020 परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी, जिसके लिए छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.


इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भी चर्चा की जो लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स को लिये चलाये जा रहे हैं. वेबिनार के दौरान उन्होंने छात्रों से यह भी अनुरोध किया था कि वे लॉकडाउन के इस समय को अधिक से अधिक सीखने में लगाएं. टीचर्स के लिये यह वेबिनार एक अच्छा अवसर है जब वे अपनी समस्याएं या प्रश्न सीधे एचआरडी मिनिस्टर से पूछ सकते हैं. इसके साथ ही ऐसी आशा भी है कि वे इस दिन कोई और विशेष घोषणा भी कर दें.


69000 Shikshak Bharti: यूपी शिक्षक भर्ती के नतीजे दो-तीन दिनों में हो सकते हैं जारी, यहां पर कर सकते हैं चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI