Haryana Staff Selection Commission: ​​हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission)  ने विज्ञापन  संख्या 12/2019 के अनुसार विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. आयोग ने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग (​​Skill Development and Industrial Training Department) के अंतर्गत विभिन्न पदों को भरने के लिए 11 दिसंबर 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी. उत्तर कुंजी (Answer Key) की जांच के लिए उम्मीदवार (Applicant) आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जा सकते हैं.



एचएसएससी उत्तर कुंजी (Answer Key) की जांच किस प्रकार करें



  • नई एचएसएससी वेबसाइट (Website) http://139.59.72.109/ पर जाएं.

  • होमपेज (Home Page) पर 'ई-नागरिक' पर जाएं.

  • सार्वजनिक सूचना पर क्लिक करें.

  • 11 दिसंबर, 20219 (पहली, दूसरी और तीसरी पाली) की परीक्षा की उत्तर कुंजी पर क्लिक (Click) करें.

  • एक नए पेज पर 'टेस्ट कोड: 12/19' शीर्षक वाला एक पीडीएफ (PDF) दस्तावेज़ दिखाई देगा.


10वीं पास के लिए भारतीय सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, होगी अच्छी सैलरी


उम्मीदवार श्रृंखला- वार उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं और आपत्तियां उठा सकते हैं, यदि कोई हो. उम्मीदवार 9 जनवरी से 11 जनवरी 2022 के बीच उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. आयोग 11 जनवरी, 2022 को शाम 5 बजे के बाद प्रस्तुत की जाने वाली किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं करेगा.

इस प्रकार दर्ज करें आपत्ति



  • http://139.59.72.109/ पर जाएं.

  • 'उत्तर कुंजी के लिए आपत्ति आमंत्रण (विज्ञापन संख्या 12/2019)' पर क्लिक करें.

  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.

  • 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.

  • एचएसएससी आपत्ति निगरानी ऐप के तहत विवरण दर्ज करें.

  • सबमिट/अगला पर क्लिक करें.

  • आपत्ति उठाएँ और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका आपत्ति आवेदन जमा कर दिया गया है.


Uttar Pradesh Police Recruitment: यूपी पुलिस में होने जा रहीं बम्पर भर्तियां, 20 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI