(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HSSC Clerk फाइनल रिजल्ट 2019 हुआ घोषित, hssc.gov.in पर करें चेक
Haryana Staff Selection Commission ने 4798 पदों के लिए हुर्ई HSSC क्लर्क फाइनल परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक.
HSSC Clerk Final Result 2019 Declared: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 4798 पदों के लिए हुई एचएसएससी क्लर्क फाइनल परीक्षा 2019 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एचएसएससी की यह परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजें देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – hssc.gov.in. यह रिजल्ट साढ़े हजार से ऊपर पदों के लिए घोषित हुआ है. एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 का रिटेन एग्जाम 21 से 23 सितंबर को आयोजित हुआ था. इसके बाद अगले स्टेप में डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटिनी हुई थी. यह प्रक्रिया तीन बार में पूरी की गई. डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटिनी हुई 07 से 20 जनवरी 2020 के मध्य, उसके बाद 17, 18 और 19 फरवरी 2020 को और अंतिम चरण पूरा हुआ 05 से 08 अगस्त 2020 के बीच. इसके साथ ही वे कैंडिडेट जो किसी कारण से डीवी राउंड के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उनके लिए यह प्रक्रिया आयोजित की गई 25 से 27 जुलाई के मध्य. वे स्टूडेंट्स जो परीक्षा में बैठे हों, वे इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी hssc.gov.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो HSSC Clerk Final Result 2019.
- इतना करते ही एक पीडीएफ फाइल कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के बाद अपना रिजल्ट देखें.
- अब रिजल्ट की एक हार्डकॉपी निकालकर अपने पास रख लें जो भविष्य में काम आ सकती है.
अन्य जानकारियां -
इस परीक्षा का सेलेक्शन तीन चीजों पर आधारित है. लिखित परीक्षा, सोशियो-इकोनॉमिक क्राइटेरिया और एक्सपीरियंस. लिखित परीक्षा 90 अंक की थी और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया 10 अंक का. इस पद के लिए पे स्केल है 5200-20200+1900 (GP). बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Odisha Class 12 आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट कल इस समय होगा घोषित दिल्ली में 30 सिंतबर तक बंद रहेंगे स्कूल लेकिन इस क्लास के छात्र स्कूल जाकर टीचर से ले सकते हैं सलाहEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI