Haryana SSC Village Secretary Recruitment Exam Admit Card 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग {HSSC –एचएसएससी} आज 30 दिसंबर 2020 को हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र {Haryana HSSC Admit Card 2020} जारी करेगा. आयोग द्वारा हरियाणा ग्राम सचिव परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड को ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया था वो एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेगें.


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट  www.hssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे।


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने एक नोटिस जारी कर बताया है कि हरियाणा एसएससी ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 9 जनवरी 2021 और 10 जनवरी 2021 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. इससे पहले Haryana SSC Village Secretary परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2020 को आयोजित की जानी थी, परन्तु कतिपय कारणों से इसे स्थगित कर 9 और 10 जनवरी 2021 को कराने का फैसला लिया गया.  इस भर्ती परीक्षा के जरिए हरियाणा में ग्राम सचिव के 697 रिक्त पद भरे जाएंगे.




एचएसएससी विलेज सेक्रेटरी परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार के लिए लिखित परीक्षा केंद्र का पूरा पता और कैंडिडेट्स का अनुक्रमांक लिखा होगा.  आयोग द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि यह परीक्षा दो पालियों में  ओएमआर मोड में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00  बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.


हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 2020 में कुल 90 प्रश्न होंगें. हर प्रश्न एक अंक का होगा. परीक्षा में पूंछे गए सवालों में से 75 फीसदी प्रश्न जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिन्दी व अन्य विषयों से होंगे. शेष 25 फीसदी प्रश्न हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर, साहित्य, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण आदि से होंगे.


ऑफिशियल नोटिस यहां पढ़ें 




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI