हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जारी किया Group D का रिजल्ट, 18,218 कैंडिडेट्स सफल
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप डी स्तर के कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें कुल 18,218 कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इन पदों के लिए परीक्षा पिछले साल 17 और 18 नवंबर को आयोजित की गई थी.
सरकारी नौकरी: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने ग्रुप डी के लिए आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें कुल 18,218 कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. एचएसएससी ने रिजल्ट का पीडीएफ रोल नंबर के हिसाब से कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर अपलोड कर दिया है.
कैसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले कमीशन की वेबसाइट पर जाएं.
सामने दिखने वाले रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
यहां पर 4/2018, Cat No. 01 नाम के पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें
पीडीएफ पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा
यहां पर CTRL+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें
पिछले साल नवंबर में हुई थी परीक्षा
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कैंडिडेट के चयन के लिए 90 अंकों की परीक्षा ली थी. रिजल्ट जारी करने के साथ ही कमीशन ने 52 वेटलिस्टेड कैंडिडेट्स के भी नाम जारी किए हैं. रिजल्ट जारी करने से पहले कमीशन ने आंसर की जारी किया था. इन पदों पर चयन के लिए परीक्षा 17 और 18 नवंबर को पिछले साल आयोजित की गई थी.
कौन- कौन से पद के लिए होगा चयन
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने यह परीक्षा ग्रुप डी के कर्मचारियों के चयन के लिए आयोजित की थी. इसमें चपरासी, हेल्पर, माली, पशुओं की देखभाल करने वाले आदि पदों पर कैंडिडेट का चयन किया जाना है. राज्य सरकार अपने स्तर के कर्मचारियों की बहाली स्टेट सेलेक्शन कमीशन के द्वारा करती है. केन्द्र सरकार की नौकरियों के लिए केन्द्रीय स्टाफ सेलेक्शन कमीशन परीक्षा आयोजित करती है.
यह भी पढ़ें-
रिपोर्ट: सिद्धारमैया को कांग्रेस विधायक ने गिफ्ट की डेढ़ करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज चंडीगढ़ः शेरों के पिंजरे में कूदा शख्स, हुई दर्दनाक मौत देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI