HSSC- Haryana Gram Sachiv Recruitment Exam 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. इससे संबंधित नोटिस आयोग की वेबसाइट अपलोड है. जो कैंडिडेट्स हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा के लिए अपने आवेदन अप्लाई किये थे. वे इस नोटिस को यहां से देख सकते हैं. इस नोटिस के मुताबिक़  हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 और 27 दिसंबर 2020 को होगा.


आपको बतादें कि इसके पहले आयोग ने 11 नवंबर 2020 को एक नोटिस जारी कर कहा था. कि कि यह परीक्षा तीन दिन - 25, 26 और 27 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. लेकिन उसके बाद यह नोटिस जारी कर आयोग ने कहा कि हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा 25 दिसंबर को नहीं होगी. इस प्रकार अब यह परीक्षा केवल दो दिन 26 -27 दिसंबर को करवाई जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के लिए जरिए ग्राम सचिव के 697 पद भरे जाएंगे.




एचएसएससी ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा मोड़


एचएसएससी ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड से ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.


एचएसएससी ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा पैटर्न


हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा में कुल 90 सवाल होंगें. हर सही सवाल के लिए एक अंक दिए जायेंगे. इस परीक्षा के 75 फीसदी प्रश्न जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिन्दी व अन्य विषयों से होंगे. जबकि 25 फीसदी प्रश्न हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर, साहित्य, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण आदि से होंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI