Haryana HSSC Lab Attendant Admit Card 2021: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कल यानी 9 जनवरी को HSSC Lab Attendant परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा. कैंडिडेट्स हरियाणा लैब अटेंडेंट परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगें क्योंकि आयोग यह एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) लैब अटेंडेंट के पद के लिए लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित होगी. विज्ञापन संख्या 15/09 के तहत श्रेणी नंबर 03 लैब अटेंडेंट  परीक्षा 17 जनवरी 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.


HSSC Lab Attendant Admit Card 2021: परीक्षा पैटर्न


यह परीक्षा मॉर्निंग शिफ्ट में 10:30 AM  से 12: 00 दोपहर तक आयोजित होगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. एचएसएससी लैब अटेंडेंट परीक्षा 90 मार्क्स की होगी जिसमें 75 फीसदी सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी से संबंधित विषयों की होगी. जबकि 25 फीसदी प्रश्न हरियाणा राज्य के इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण एवं संस्कृति आदि विषयों से पूंछे जायेंगे.




एचएसएससी लैब अटेंडेंट परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगें. हर प्रश्न एक अंक का होगा. चयन के कुल अंक 100 में से 90 अंक लिखित परीक्षा के लिए और 10 अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के लिए हैं.


HSSC Lab Attendant  परीक्षा नोटिफिकेशन 2020  


उल्लेखनीय है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 07 सितंबर 2019 को जारी किया था. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने 20 सितंबर 2019 से 09 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन अप्लाई  किए थे. नोटिफिकेशन नंबर 15/2019 के कैटेगरी 3 के तहत लैब अटेंडेंट के लिए कुल 28 रिक्तियां उपलब्ध हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को FPL 4 के तहत सेलरी का भुगतान किया जाएगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI