HSSC PTI Exam 2020: 23 अगस्त को होगी हरियाणा में पीटीआई भर्ती परीक्षा, पढ़ें जरूरी खबर
हरियाणा में पीटीआई के पदों पर भर्ती होने के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ये परीक्षा 23 अगस्त को होगी.
HSSC PTI Exam 2020: हरियाणा सर्विस सिलेक्शन कमीशन (HSSC-एचएसएससी) ने फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) या शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दिया है. घोषणा के मुताबिक पीटीआई की यह लिखित परीक्षा 23 अगस्त 2020 को आयोजित होने जा रही है. HSSC ने 23 अगस्त 2020 को परीक्षा करने का यह फैसला सुप्रीमकोर्ट के उस आदेश के तहत किया है कि जिसमें सुप्रीमकोर्ट ने कहा था कि आयोग 2006 में शुरू हुई इस प्रक्रिया को पूरी करवाए.
HSSC PTI Exam 2006-परीक्षा केंद्र के जिलों के नाम
HSSC पीटीआई भर्ती की यह लिखित परीक्षा प्रदेश के कुल 05 जिलों के 95 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. इन पांचों जिलों में कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैंथल और हिसार जिले शामिल हैं जहां यह परीक्षा 23 अगस्त को कराई जानी है. पीटीआई की 23 अगस्त 2020 को होने वाली यह परीक्षा कोरोना महामारी के बीच कराई जाने वाली प्रदेश की पहली भर्ती परीक्षा होगी.
दो चरणों में पूरी होनी थी यह भर्ती प्रकिया- 28 दिसंबर 2006 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1983 पदों पर दो चरणों में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जानी थी. जिसमें पहले चरण में 200 अंकों की लिखित परीक्षा होनी थी और 25 अंकों का इंटरव्यू होना था. इसी प्रक्रिया के तहत पहले चरण की 200 अंकों की लिखित परीक्षा 23 अगस्त 2020 समय 01:00 बजे से 02:15 बजे तक आयोजित होने जा रही है. जबकि परीक्षा केंद्र में दाखिल होने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तय किया गया है. परीक्षा केंद्र में 12:30 बजे के बाद किसी अभ्यर्थी को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा. इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि परीक्षा के लिए तय किए गए समय का पालन करें.
एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं- 23 अगस्त को होने वाली पीटीआई की लिखित परीक्षा के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. 23 अगस्त की इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hss.gov.in पर 14 अगस्त 2020 से ही डाउन लोड किए जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI