HSSC Recruitment 2018: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने नई नौकरियां निकाली हैं. नौकरियों की कुल संख्या 1646 है और ये नौकरियां फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर (Fire Operator Cum Driver) की पोस्ट के लिए हैं. एप्लिकेशन अप्लाई करने के लिए HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा.


एप्लिकेशन अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक- http://www.hryssc.in/StaticPages/Login.aspx


महत्वपूर्ण तारीख: एप्लिकेशन की शुरुआत- 6 अप्रैल 2018
अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 6 मई 2918
एप्लिकेशन फीस की आखिरी तारीख- 8 मई 2018


आयु सीमा: न्यूनतम- 17 साल
अधिकतम- 42 साल


पे स्केल: Rs 5200 - 20200 + Grade Pay Rs 2400


योग्यता: 12वीं पास+ Heavy Driving licence
कद- 5'-7"


वजन- 54kg


चेस्ट- 32 इंच


-डिप्लोमा इन फायर फाइटिंग


एप्लिकेशन : जनरल-100 रुपये
SC/BC/EBPG male candidates: Rs 25
SC/BC/EBPG female candidates: Rs 13


सिलेक्शन प्रक्रिया- कैंडिडेट्स को पहले रिटेन एग्जाम देना होगा. रिटेन एग्जाम क्लियर होने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI