HSSC Recruitment 2023 Registration Last Date: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले ग्रुप डी के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ये पद ग्रुप डी के हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 13536 पद पर भर्ती होगी.


एक बार आगे बढ़ चुकी है लास्ट डेट


बता दें कि पहले एचएसएससी के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जून 2023 थी जिसे आगे बढ़ाकर 6 जुलाई 2023 कर दिया गया था. इसके मुताबिक आज आगे बढ़ायी गई लास्ट डेट का अंतिम मौका है. मुश्किल है कि फिर से ऐसा हो इसलिए फटाफट फॉर्म भर दें. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – hssc.gov.in. शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 10 जुलाई 2023 है.


कौन है आवेदन के लिए योग्य


इन पद पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं यानी मैट्रिक पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस क्लास तक उनके पास हिंदी या संस्कृत विषय होना भी जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन वैकेंसी के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है. डिटेल देखने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट, सीईटी के माध्यम से होगा. ग्रुप डी सीईटी का क्वैश्चन पेपर सेकेंडरी एजुकेशन लेवल यानी मैट्रिकुलेशन लेवल का होगा. सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 16,900 रुपये से लेकर 53,500 रुपये तक हो सकती है.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: UP के इस जिले में इन तारीखों पर बंद रहेंगे स्कूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI