HSSC Staff Nurse CBT Exam Date 2020 and Admit Card update: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने HSSC स्टॉफ नर्स के पदों पर भर्ती होने वाली लिखित परीक्षा {CBT} के लिए नोटिस जारी कर दी है. यह ऑफिशियल नोटिस हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग {HSSC} की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर अपलोड है. जो कैंडिडेट्स HSSC Staff Nurse भर्ती परीक्षा 2020 Advt. No. 15/2019, Cat. No. 10 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे इस नोटिस को चेक करके भी परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख जान सकते हैं.


HSSC Staff Nurse CBT Exam 2019- परीक्षा की तारीख


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग {एचएसएससी} की ओर से जारी नोटिस के अनुसार स्टाफ नर्स  भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 12 दिसंबर 2020 (शनिवार) और 13 दिसंबर (रविवार) को प्रदेश भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. वहीं HSSC की ओर से स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एचएसएससी की वेबसाइट पर 04 दिसंबर 2020 को अपलोड किए जाएंगे. वहीं से ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने एचएसएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2019 के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड को आयोग की वेबसाइट से 04 दिसंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे.


HSSC Staff Nurse CBT Exam 2019- एग्जाम शेड्यूल


HSSC Staff Nurse परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12.30 बजे ख़त्म होगी.परन्तु कैंडिडेट्स का परीक्षा केंद्र में प्रवेश 8.30 से शुरू हो जाएगी. 9.30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.  जबकि दूसरी पाली के लिए परीक्षार्थियों का प्रवेश 12.30 बजे से शुरू होगा और 1.30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा 2.30 बजे से 4.00 बजे तक होगी.


कैसे होगी HSSC Staff Nurse CBT परीक्षा


परीक्षा ऑनलाइन {कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट} होगी. यह लिखित परीक्षा कुल 90 अंकों की होगी. इसके लिए कुल 90 मिनट का समय निर्धारित है. HSSC Staff Nurse CBT परीक्षा में 75% प्रश्न सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी और प्रासंगिक विषयों के सवाल पूंछे जायेंगे. जबकि 25 % सवाल हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति आदि से होंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI