HSSC TGT Exam 2023: 7 हजार से ज्यादा पद के लिए रिलीज हुआ हॉल टिकट, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड
HSSC TGT Admit Card 2023: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने टीजीटी के 7 हजार से ज्यादा पद के लिए हॉल टिकट रिलीज कर दिए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें डाउनलोड.
HSSC TGT Admit Card 2023 Released: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर पद के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एचएसएससी की इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – hssc.gov.in.
इन डेट्स पर होनी है परीक्षा
एडमिट कार्ड ऑनलाइन रिलीज किए गए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने डिटेल जैसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड वगैरह डालने होंगे. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक एचएसएससी टीजीटी परीक्षा का आयोजन 29 और 30 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा.
दो सेशन में होगा एग्जाम
परीक्षा का आयोजन दो सेशन में किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3.15 बजे से शाम 5.00 बजे तक की. दोनो ही दिन दो शिफ्टों में एग्जाम होंगे. इस समय में पांच मिनट पांचवां ऑप्शन मार्क करने के लिए दिए गए हैं.
ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट
- हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hssc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर TGT Admit Card नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आ सकता है.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7471 पद भरे जाएंगे. ये वैकेंसी ग्रुप सी के लिए हैं.
- अन्य किसी बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPSC CAPF के तहत कई पद पर हो रही है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI