TGT के बंपर पद के लिए परीक्षा तारीख जारी, इन डेट्स पर होगा एग्जाम, यहां देखें शेड्यूल
HSSC TGT Exam Date: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर के सात हजार से ज्यादा पद के लिए एग्जाम की तारीख साफ कर दी है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से चेक करें शेड्यूल.
HSSC TGT Exam Date 2023 Released: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले टीजीटी के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. चूंकि इन वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा इसलिए कमीशन ने रिटेन एग्जाम की तारीखें साफ कर दी है. परीक्षा तारीखों के साथ ही समय भी बताया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के इन पद के लिए अप्लाई किया हो, वे एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर पद पर उम्मीदवारों का चयन ओमएमआर बेस्ड एग्जाम के माध्यम से होगा. ये पद एलिमेंट्री एजुकेशन डिपार्टमेंट, हरियाणा के लिए हैं. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एग्जाम 22 अप्रैल से 07 मई 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे. एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत कमीशन ने जो नोटिस जारी किया है उसमें लिखा है कि एग्जामिनेशन का ये कैलेंडर टेंटेटिव है, जिसमें एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों से बदलाव संभव है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम ग्रुप सी के कुल 7471 टीजीटी पद भरे जाएंगे. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पे स्केल 9,300 – 34,800 के हिसाब से सैलरी मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा उसके बाद सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया और अनुभव देखा जाएगा. एक्सपीरियंस को 95% मार्क्स दिए जाएंगे और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया को 5% मार्क्स दिए जाएंगे.
सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा. टीजीटी पद के लिए ऑफलाइन ओएमआर परीक्षा आयोजित की जाएगी. अन्य किसी भी विषय में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. यहां से आपको सभी डिटेल पता चल जाएंगे.
एग्जाम डेट का नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SSC में निकली बंपर वैकेंसी के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI