HTET Correction Window 2022 Open: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (बीएसईएच) द्वारा एचटीईटी आवेदन पत्र (HTET Application Form) में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाकर आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं. अभ्यर्थी एचटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2022 में 3 अक्टूबर तक बदलाव कर सकते हैं.


उम्मीदवारों को एचटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2022 में अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, पहचान प्रमाण और संख्या और सब्जेक्ट (स्तर 2 और 3), फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान में बदलाव करने के लिए मौका दिया गया है. परीक्षा स्तर, जाति श्रेणी, शारीरिक विकलांग और गृह राज्य में उम्मीदवार किसी तरह का कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे.


ये हैं जरूरी तारीखें



  • एचटीईटी 2022 एप्लीकेशन फॉर्म कब से कब तक: 17 से 30 सितंबर 2022

  • एचटीईटी 2022 आवेदन करेक्शन विंडो की शुरुआती  तारीख: 1 अक्टूबर 2022

  • एचटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2022 में सुधार करने की अंतिम तारीख: 3 अक्टूबर 2022

  • एचटीईटी एडमिट कार्ड जारी होने की अनुमानित तारीख: नवंबर माह का पहला सप्ताह


इस तरह से कर सकेंगे बदलाव



  • सबसे पहले उम्मीदवार HTET की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए एचटीईटी 2022 एप्लीकेशन फॉर्म सुधार लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार लॉग-इन पेज पर एचटीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • अब उम्मीदवार साइन-इन बटन पर क्लिक करें.

  • अब आवेदक एचटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2022 में सभी आवश्यक परिवर्तन या सुधार करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार सुधार करने के बाद चेक करें एचटीईटी 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में सभी डिटेल सही है.

  • अब में उम्मीदवार “फाइनल सबमिट” बटन पर क्लिक कर दें.

  • अंत में उम्मीदवार संशोधित एचटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2022 का प्रिंट आउट निकाल लें.


ये भी पढ़ें-


स्कूल बस का रंग पीला होने की ​क्या है वजह? इस खबर में पढ़िए रोचक जानकारी


​​IREDA Jobs 2022: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड ने निकाली 21 पद पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI