IAF AFCAT 2 Admit Card 2023: एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (02/2023) के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बेहद जरूरी खबर है. भारतीय वायु सेना की ओर से इस साल की दूसरी एएफकैट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. वायु सेना की ओर से एएफकैट एडमिट कार्ड 2023 जारी किए जाने की तारीख का एलान पहले ही कर दिया था. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक साइट afcat.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


वायु सेना (Air Force) के आधिकारिक नोटिस के मुताबिक फ्लाइंग ड्यूटी के साथ-साथ ग्राउंड टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ब्रांच की परीक्षाएं 25, 26 और 27 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएंगी. एग्जाम का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा. इन परीक्षाओं के लेकर निर्देश वायु सेना की तरफ से एडमिट कार्ड के माध्यम से जारी किए जाएंगे. बता दें कि  AFCAT 2  के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 जून को शुरू हुई थी और 30 जून 2023 को समाप्त हुई. यह भर्ती अभियान कुल 265 पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IAF AFCAT की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.


IAF AFCAT 2 Admit Card 2023: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार AFCAT की आधिकारिक साइट afcat.cdac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध IAF AFCAT 2 एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने पंजीकरण विवरण दर्ज करें और खाते में लॉगिन करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


डायरेक्ट लिंक के जरिए डाउनलोड करें प्रवेश पत्र


यह भी पढ़ें- Independence Day 2023 Speech: इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इनमें से किसी भी विषय पर आप दे सकते हैं भाषण


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI