IAF AFCAT 2020: इंडियन एयर फोर्स, एयर फोर्स कॉमन एडमीशन टेस्ट 2020 के लिये 15 जून से आवेदन शुरू होंगे. वे कैंडिडेट जो इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक हों, वे 15 जून से आवेदन कर सकते हैं. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि आईएएफ एएफसीएटी परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई 2020 तय की गयी है.


अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदन खुद-ब-खुद निरस्त कर दिए जाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 256 पदों को भरा जाना है. ये पद ग्रुप – ऐ गजेटेड ऑफिसर्स के लिये हैं. इसमें फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) दोनों तरह के पद शामिल हैं. आईएएफ एएफसीएटी परीक्षा 2020, इस साल 19 और 20 सितंबर 2020 को आयोजित होगी. इन पदों के विषय में कोई भी जानकारी विस्तार से पानी हो या अप्लाई करना हो, दोनों ही कार्यों के लिये आईएएफ एएफसीएटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – www.afcat.cdac.in.


महत्वपूर्ण तारीखें –


आईएएफ एएफसीएटी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन आरंभ होने की तारीख – 15 जून 2020


आईएएफ एएफसीएटी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख – 14 जुलाई 2020


आईएएफ एएफसीएटी परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि - 19 और 20 सितंबर 2020


अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां –


आईएएफ एएफसीएटी परीक्षा 2020 के लिये जो कैंडिडेट फ्लाइंग ब्रांच के लिये आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिये आयु सीमा है 20 से 24 वर्ष. यह आयु 01 जुलाई 2020 तक गिनी जाएगी. इसी तरह जो कैंडिडेट ग्राउंड ड्यूटी के लिये अप्लाई करना चाहते हैं, उनके लिये आयु सीमा 01 जुलाई 2020 को होनी चाहिये 20 से 26 वर्ष के बीच. इस परीक्षा के लिये चयन दो स्टेजेस पर होगा. पहला है स्क्रीनिंग टेस्ट. जो कैंडिडेट इसे पास कर पाएंगे उन्हें ही स्टेज टू यानी रिटेन टेस्ट के लिये बुलाया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को सेलेक्शन बोर्ड द्वारा रिकमेंड किया जाएगा, उन्हें मेडिकल परीक्षा के लिए वायु सेना केंद्रीय चिकित्सा प्रतिष्ठान (एएफसीएमई), नई दिल्ली या इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन मेडिसिन, बेंगलुरु भेजा जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI