IAF AFCAT 2024 Registration: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 यानी एएफसीएटी (AFCAT) परीक्षा का नोटिस जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में शामिल होकर इंडियन एयर फोर्स ज्वॉइन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईएएफ एएफसीएटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – afcat.cdac.in. यहां से नोटिस भी देखा जा सकता है और आवेदन भी किया जा सकता है.


इस तारीख से करें अप्लाई


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक संभवत: एफकैट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर 2023 से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंडियन एयर फोर्स कुल 317 वैकेंसी भरने का लक्ष्य रखता है. ये वैकेंसी फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांचों के लिए हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) पद के लिए कैंडिडेट के 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स के साथ कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिए. वहीं उसके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.


ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के लिए ऊपर वाली अर्हताएं ही हैं केवल 12वीं में 60 परसेंट मार्क्स होने चाहिए. एज लिमिट फ्लाइंग ब्रांच क लिए 20 से 24 साल है. ग्राउंड ड्यूटी के लिए 20 से 26 साल. अन्य डिटेल नोटिस में देखें.


पे स्केल क्या है


इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को नियमों के मुताबिक महीने के 56,100 रुपये से लेकर अधिकतम 1,77,500 रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें दूसरे भी बहुत से एलाउंस मिलेंगे. ये आपकी पोस्टिंग और जॉब पर डिपेंड करेगा. इस बारे में कोई भी अपडेट या डिटेल जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें. 


यह भी पढ़ें: SSC करेगा 75 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, इस तारीख को खुलेगा एप्लीकेशन लिंक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI