IAF AFCAT 2023: एग्जाम डेट जारी, इन तारीखों पर होगी परीक्षा, यहां देखें नोटिस
IAF AFCAT Exam Date: इंडियन एयरफोर्स ने एफकैट परीक्षा 2023 की तारीखें घोषित कर दी हैं. एग्जाम अगस्त महीने की इन डेट्स पर आयोजित किया जाएगा. डिटेल जानने के लिए देखें नोटिस.
IAF AFCAT Exam 2023 Dates Out: भारतीय वायु सेना ने आधिकारिक रूप से एफकैट यानी एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की तारीखें घोषित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया हो, वे जान सकते हैं कि एफकैट परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा. इस संबंध में शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज हुआ है. इसे देखने के लिए कैंडिडेट्स को एफकैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – afcat.cdac.in. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक परीक्षा 25 से 27 अगस्त 2023 के बीच आयोजित होगी.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन्हें 25, 26 या 27 अगस्त में से किसी एक दिन किसी केंद्र पर एग्जाम देने के लिए बुलाया जाएगा. उनकी परीक्षा किस तारीख पर और किस केंद्र में होगी इसकी सटीक जानकारी एडमिट कार्ड में दी होगी.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड 10 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकेंगे. इन्हें डाउनलोड करने के लिए भी कैंडिडेट्स को ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा. इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि कैंडिडेट वेबसाइट से इसे डाउनलोड करने के लिए, ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ नाम के लिंक पर क्लिक करें और आपको आपकी रजिस्टर्ड आईडी पर एडमिट कार्ड मिल जाएगा.
अगर किसी उम्मीदवार को उसकी रजिस्टर्ड आईडी पर एडमिट कार्ड न मिले तो वह उसे ऊपर बतायी गई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है. अगर वेबसाइट पर भी ये उपलब्ध न हो या डाउनलोड न हो पाए तो आप इस समस्या के साथ एफकैट क्योरी सेल, सी-डैक पुणे में संपर्क कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए फोन नंबर है – 020 – 25503105, 25503106. इसके साथ ही आप इस एड्रेस पर ईमेल भी भेज सकते हैं – afcat@cdac.in.
मार्किंग स्कीम क्या है
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 276 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि हर सही जवाब पर तीन अंक मिलेंगे और हर गलत जवाब पर एक अंक कट जाएगा. जो सवाल वे अटेम्प्ट नहीं करेंगे उनके लिए किसी प्रकार की मार्किंग नहीं होगी.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: NLC इंडिया कर रहा है बंपर पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI