IAF Agniveervayu Test 2023: एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज, इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से कर लें डाउनलोड
IAF Agniveervayu Selection Test 2023: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट 2023 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. नीचे दिए लिंक से कर लें डाउनलोड और जानें कब आएंगे एडमिट कार्ड.
IAF Agniveervayu Selection Test 2023 Exam City Slip Released: भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो जिन्होंने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी जान लें कि अभी केवल एग्जाम सिटी स्लिप जारी हुई है जिससे कैंडिडेट्स ये जान सकते हैं कि उनका सेंटर कहां पड़ेगा. एडमिट कार्ड रिलीज होना अभी बाकी है. ऐसा अनुमान है कि अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही रिलीज किए जाएंगे.
इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए अप्लाई किया हो, वे एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने और इस बारे में डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – agnipathvayu.cdac.in. चयन अग्निपथ स्कीम के तहत होंगे और इसके लिए परीक्षा का आयोजन 20 मई 2023 के दिन किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी agnipathvayu.cdac.in पर.
- यहां पर होमपेज पर Candidate Login नाम का बटन होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भी शामिल हैं, डालने होंगे.
- ये डालकर सबमिट करते ही एग्जाम सिटी स्लिप आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और उसमें दिया सभी डाटा डाउनलोड कर लें. इसमें एग्जाम सिटी का नाम, तारीख और समय आदि दिया होगा.
- इसका प्रिंट निकाल लें और संभालकर रख लें. ये आगे आपके काम आएगा.
ये रहा एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक.
कब तक जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
इस बारे में सूचना ये है कि आईएएफ अग्निवीर वायु परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 24 से 48 घंटे पहले जारी किया जा सकता है. कैंडिडेट्स के लिए मिनिमम 10 अंक लाना जरूरी है ताकि वो एग्जाम पास कर सके. परीक्षा से एक घंटे पहले सेंटर जरूर पहुंच जाएं.
यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI