IAF Airmen 2020 Admit Card Released: सेंट्रल एयरमैन सेलेक्शन बोर्ड और इंडियन एयरफोर्स के लिए आईएएफ एयरमैन एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल आईएएफ की ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई की परीक्षा दे रहे हों, वे बताए गए निर्देशों के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट को अपने लॉगइन का इस्तेमाल करना होगा और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – airmenselection.cdac.in.


वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एयरमैन एक्स और वाई ग्रुप्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


आईएएफ यह रिक्रूटमेंट एग्जाम 04 से 08 नवंबर 2020 के मध्य आयोजित करेगा.


क्या लिखा है नोटिस में –


इस बाबत जारी नोटिस की अगर बात करें तो उसमें दिया है कि, "STAR 01/2020: 04 नवंबर 2020 को परीक्षा तिथि वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड इस वेबपोर्टल पर उम्मीदवार के लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं और यह उन उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी भेजे जाएंगे ". वे कैंडिडेट जो फेज वन की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें आईएएफ एयरमैन फेज टू एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा.


पेपर में इंग्लिश, फिजिक्स, मैथ्स विषयों से प्रश्न आएंगे. इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं क्लास के लेवल की रीजनिंग आएगी और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –


आईएएफ एयरमैन एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.




  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी airmenselection.cdac.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर वह टैब तलाशें जिस पर लिखा हो, Candidate Tab (Login 01/2021). मिलने पर इस पर क्लिक कर दें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालना होगा.

  • अपने डिटेल्स सही-सही डालें और साइन-इन का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका आईएएफ एयरमैन एडमिट कार्ड 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.


NEET PG 2021: NBE ने स्थगित की परीक्षा, यहां जानें क्या है ऑफिशियल नोटिस में

BSEB Class 10th Admit Card 2021: बिहार बोर्ड ने जारी किए दसवीं के डमी एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI