IAS बनने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बढ़ेगा कॉन्फिडेंस, मिलेगी सफलता
आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा को क्लियर करना बेहद जरूरी होता है. जिसके लिए अभ्यर्थी को खास तरीके से तैयारी करने की जरूरत होती है.
![IAS बनने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बढ़ेगा कॉन्फिडेंस, मिलेगी सफलता IAS and IPS tips for cracking upsc exam in first attempt, UPS Prepration IAS बनने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बढ़ेगा कॉन्फिडेंस, मिलेगी सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/13a3bd7c5ccf8d549d114d2f9608a0f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रत्येक वर्ष यूपीएससी द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी प्रतिभाग करते हैं. लेकिन इस परीक्षा में कुछ ही अभ्यर्थी सफलता अर्जित कर पाते हैं. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) का आयोजन तीनों चरणों में होता है. परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का अधिकारी बनने का सपना पूरा होता है. लेकिन इस परीक्षा को क्लियर (Clear) करना आसान नहीं है, इसके लिए विशेष प्लानिंग की जरूरत होती है. हालांकि अभ्यर्थियों द्वारा काफी मेहनत से इस परीक्षा की तैयारी की जाती है. परीक्षा की तैयारी के दौरान उम्मीदवार (Applicant) अपनी सोशल लाइफ तक से दूरी बना लेते हैं.
यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने के दौरान कई बातों का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी है, जिसकी साहयता से परीक्षा में सफल होना काफी सरल हो जाता है. यदि आप भी यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर आईएएस ऑफिसर या आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं. आईएएस और आईपीएस ऑफिसर (IAS & IPS Officer) एक बेहद ही प्रतिष्ठित पद है. दोनों के ऊपर ही काफी अहम जिम्मेदारियां होती हैं.
यहां हैं कुछ खास टिप्स जिन्हें अपनाकर आप भी अधिकारी बन सकते हैं-
- सबसे पहले अभ्यर्थी अपने लक्ष्य को सेट करें.
- इसके बाद प्रॉपर प्लान बनाकर तैयारी शुरू करें.
- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान विभिन्न प्रकाशकों की किताबें न पढ़ें. इससे आपको कंफ्यूजन हो सकता है.
- सिलेबस का रिवीजन करते रहें.
- परीक्षा की तैयारी और सिलेबस के साथ ही राइटिंग प्रैक्टिस करें.
- मॉक इंटरव्यू दते रहें और अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाएं.
- सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ने के कारण इंटरव्यू में काफी मदद मिलेगी.
आईएएस बनने के लिए धीरज ने छोड़ी लाखों की नौकरी, किस्मत ने दिया साथ और पहले ही प्रयास में मिली सफलता
रेलवे में निकली है वैकेंसी, ये कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)