Story of IAS Couple : इन दिनों राजस्थान कैडर के आईएएस पति-पत्नी चर्चा में हैं. इस आईएएस दंपत्ति को नजदीक जिलों में तैनाती दी गई है. राजस्थान सरकार ने जहां पति सिद्धार्थ सिहाग को चुरू का कलेक्टर बनाया है, वहीं पत्नी रुकमणी रियार को श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर पद पर तैनाती दी है. राजस्थान कैडर के आईएएस सिद्धार्थ सिहाग व रुकमणी रियार पति-पत्नी हैं. राजस्थान सरकार ने 52 आईएएस अधिकारियों अभी हाल ही में तबादला सूची जारी की है.जिसमें पति सिद्धार्थ सिहाग को चूरू और पत्नी रुकमणी  रियार को श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर पद पर तैनाती दी है.



12 जून 1987 को जन्मी रुकमणी रियार चंडीगढ़ की रहने वाली हैं.उन्होंने 24 साल की उम्र में ही यूपीएससी परीक्षा वर्ष 2011 पास कर ली और वह राजस्थान कैडर की आईएएस बनी.उन्होंने CSE 2011 में AIR 2 पाई थी रुकमणी ने शुरुआती शिक्षा होशियारपुर के स्कूल से की.वहीं अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से सोशल साइंस में ग्रेजुएशन व टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में सोशल एंटरप्रेन्योरशिप में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. प्लानिंग कमिशन ऑफ इंडिया में इंटर्नशिप करने वाली रुकमणी रियार मैसूर और मुंबई के एनजीओ में भी काम किया है.उनके पिता बलजिंदर सिंह रियार पंजाब के होशियारपुर में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रहे हैं.

आईएएस अधिकारी रुकमणी रियार 16 जनवरी 2022 को श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर पद पर अपनी तैनाती से पहले संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य आश्वासन एजेंसी, बूंदी जिला कलेक्टर, डूंगरपुर जिला परिषद सीईओ, आईटी में अतिरिक्त आयुक्त, बांसवाड़ा एसडीएम के पद पर भी चुकी हैं.


RSMSSB JE Recruitment 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द कर सकेंगे आवेदन


वहीं,  मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग का जन्म हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा ब्लॉक के गांव सिवान बोलन में 20 जनवरी 1987 को हुआ था. सिद्धार्थ जज होने के बाद आईएएस बनने में कामयाब रहे. एलएलबी के बाद इनका चयन दिल्ली न्यायिक सेवा में हुआ. दिल्ली में मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट बने. मेधावी सिद्धार्थ सिहाग का आईएएस बनने से पहले आईपीएस में भी चयन हुआ था.साल 2010 में सिद्धार्थ सिहाग को 148 वीं रैंक मिली. आईपीएस कैडर अलॉट हुआ. हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के साथ यूपीएससी की तैयारी की और UPSC की CSE 2011 में AIR 42 रैंक पाकर आईएएस बने.

इनके पिता दिलबाग सिंह सिहाग हरियाणा में चीफ टाउन प्लानर अफसर के पद से रिटायर हुए हैं. चूरू जिले के जिला कलेक्टर बने सिद्धार्थ सिहाग इससे पहले करौली और झालावाड़ में भी जिला कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा उदयपुर MUNICIPAL CORPORATION में आयुक्त, डूंगरपुर में एसडीएम भी रहे हैं.

ICSI Result: कल जारी किए जाएंगे सीएस फाउंडेशन और सीएसईईटी के परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI