IAS Exam: इस उम्र तक दे सकते हैं आईएएस बनने के लिए परीक्षा, जानें जरुरी बातें
IAS Officer: यूपीएससी की परीक्षा और कठिन इंटरव्यू का सामना करके उम्मीदवार डीएम बन सकते हैं.
UPSC Exam: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली यूपीएससी की परीक्षा को पास करके उम्मीदवार डीएम (DM) बन सकते हैं. डीएम यानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को एक जिले के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जाती है. डीएम के पद पर पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को काफी कठिन परीक्षा देनी होती है. डीएम का मुख्य काम एडमिनिस्ट्रेशन का होता है. यह सरकारी नौकरी उम्मीदवारों के लिए प्राप्त कर पाना आसान नहीं होता है और इसके लिए परीक्षा के साथ ही कठिन ट्रेनिंग (Training) उम्मीदवारों को दी जाती है. इस पद के लिए उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी (Salary) के साथ कुछ खास सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
डीएम के पद के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से लेकर के 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. इसमें ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की विशेष छूट प्रदान की जाएगी. जनरल वर्ग के उम्मीदवार 6 बार जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 9 बार यूपीएससी की परीक्षा में भाग ले सकते हैं. एससी-एसटी के उम्मीदवार कितनी भी बार इस परीक्षा को दे सकते हैं क्योंकि उनके लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
SSC CGL Answer Key 2021: एसएससी ने जारी की सीजीएल ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा की Answer Key
पढ़ना जरूरी
डीएम बनने के लिए अंग्रेजी, गणित, हिंदी, करेंट अफेयर्स, जनरल स्टडीज और रीजनिंग से जुड़े विषयों की तैयारी करनी होती है. साथ ही इसका इंटरव्यू काफी कठिन होता हैं, इसलिए इन विषयों को गंभीरता और गहराई के साथ पढ़कर याद रखना जरूरी है. डीएम बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) के तीनों चरणों - प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू, को अच्छे अंकों के साथ उम्मीदवारों को पास करना होता है.
IAS Interview Questions: वह कौन सा जीव है जिसका खून नीला होता है?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI