एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAS Exam: अंर्तराष्ट्रीय घटनाओं और देश में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लें जानकारी
संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई 2020 को कराने का फैसला किया है. हम सब जानते हैं कि सरकारी नौकरी में आईएएस की जॉब सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित है.
देश के लाखों युवा आईएएस बनने का सपना देखते है लेकिन ये नौकरी जितनी पॉवरफुल है. उतना ही कठिन है. आईएएस बनने के लिए तीन परीक्षाएं देनी पड़ती हैं. पहला प्रारंभिक परीक्षा( प्रीलिम्स) दूसरा मेन एग्जाम और तीसरा है इंटरव्यू. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुछ खास ऐसे टिप्स और टॉपिक जिनके बारे में जानना जरूरी है. अगर इन टिप्स को अपनाकर सभी टॉपिक्स की अच्छी तरह तैयारी कर ली जाये तो आप आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं.
प्रारंभिक परीक्षा के लिए खास टॉपिक-
1- सभी अन्तर्राष्ट्रीय समझौते और सम्मेलन: आईएएस के एग्जाम के लिए देश और दुनिया में हो रहे सभी छोटे बड़े समझौते और सम्मेलनों पर पूरी नज़र बनाये रखें. सार्क, एशियान, जी-20, वर्ल्ड बैंक, यूनेस्को, यूएनईपी , ग्रीनपीस, क्योटो सम्मेलन के अलावा यूनाइटे नेशंस के सभी सम्मेलन और समझौते कहां और कब हुए. इनके खास प्वॉइंट क्या रहे, इसकी पूरी जानकारी रखना जरूरी है.
2- संसद में पास हुए सभी एक्ट, बिल और संशोधन, बजट: देश की राजनीति की घटनाओं पर भी आईएएस के प्रीलिम्स एग्जाम में सवाल जरूर आते हैं. इसके लिए जरूरी है कि करंट अफेयर्स की पूरी जानकारी रखी जाए. एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए आपको ट्रिपल तलाक बिल ,GST Bill, Land Acquisition Act, रियल एस्टेट बिल , एससी और एसटी संशोधन नियम, वित्त आयोग की रिपोर्ट , संसद में लंबित महिला आरक्षण विधेयक आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
3- रक्षा, अनुसंधान, विज्ञान और कृषि से संबंधित टॉपिक: आईएएस के एग्जाम के लिए साइंस एंड टेक्नॉलोजी के फील्ड में हुए अपडेट्स और डवलपमेंट का पता होना जरूरी है. अंतरिक्ष अनुसंधान में क्या अपडेट है,साइंस एंड टेक्नॉलोजी के फील्ड में क्या नई घटनाएं हुई इनके बारे में पता होगा चाहिए. देश में कृषि के क्षेत्र में विकास जैसे बायोटेक्नोलॉजी, जेनिटिकली मोडिफायड या कोई और बड़ा डवलपमेंट हुआ है तो उसको जरूर पढ़ें.
4- इतिहास और भूगोल से जुड़े टॉपिक
देश के सभी बड़े आंदोलन और उनसे संबंधित शख्सियत के बारे में भी सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा भारतीय राजनीति में इतिहास से लेकर अब तक जो बड़ी घटनाएं हैं उनको भी कवर करना जरूरी है. आईएएस के एग्जाम में राष्ट्रीय उद्यान, संरक्षण स्थल , बड़े स्मारक, नदी, झरने से भी जुड़े सवाल आते हैं. लेकिन याद रखें किन इनसे जुड़े टॉपिक या तो खबरों में रहे हों या ये विषय राष्ट्रीय स्तर के हों तभी वो आईएएस के सिलबेस में शामिल होते हैं.
5- अन्य खास टॉपिक
वैसे तो प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के लिए लगभग हर विषय के बारे में अच्छी जानकारी होना जरूरी है. ऊपर बताये चार टॉपिक के अलावा देश-विदेश की राजनीति में होने वाली सभी घटनाओं पर नज़र रखें. सरकार द्वारा चलायी जा रही बड़ी योजनाओं की जानकारी भी जरूरी है. समसायिक विषयों पर पूरी पकड़ रखें. जो भी अखबार, मैगजीन या दूसरे संचार माध्यमों में आ रहा है, उन करंट अफेयर से आप खुद को पूरा अपडेट रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement