​UPSC Interview Questions:  प्रत्येक वर्ष देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं. लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर बनते हैं. कई अभ्यर्थी यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन्स लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं. लेकिन यूपीएससी के इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में बहुत से ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. जिनके जवाब आसान होते हैं, लेकिन वह अजीबो गरीब तरीके से पूछे जाने के चलते अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाते हैं. कुछ ट्रिकी सवाल जो यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में भी पूछे जा चुके हैं.


सवाल : किन जानवरों को माहवारी यानी पीरियड्स होते हैं? 
जवाब: इंसानों के अलावा चिम्पैंजी, चमगादड़, हथिनी और बिल्ली को माहवारी आती है.


सवाल: डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या है?
जवाब: अंग्रेजों के जमाने में इसे हर वर्ष तैयार किया जाता था, इसमें जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते थे.


सवाल: सूरज की किरण में कितने रंग होते हैं?
जवाब: सात रंग.


सवाल: कोई लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब: नहीं क्योंकि आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.


सवाल: इंसान की एक आंख का वजन?
जवाब: एक आंख का वजन मात्र आठ ग्राम होता है.


सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.


सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.


सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.


सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर:  W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.


सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.


सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.


​Join Indian Army 2022: इंडियन आर्मी में निकली NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत भर्ती, ये कर सकते हैं आवेदन


​JKPSC Prelims Result 2022: JKPSC ने जारी किए संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI