IAS Interview Questions & Answers: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता पाना बेहद मुश्किल काम है. इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी कड़ी मेहनत करते हैं. हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार अधिकारी बनने के लिए आवेदन (Apply) करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही इस काम में सफल हो पाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस परीक्षा (Exam) को पास करने के लिए अपना पूरा समय तैयारी में लगाना पड़ता है. ये परीक्षा अन्य परीक्षाओं के मुकाबले बहुत कठिन मानी जाती है. इसके इंटरव्यू में कई ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं.


1- सवाल: वह कौन सा जानवर है, जो पैदा होने के दो माह तक सोता रहता है?
जवाब: पैदा होने के दो माह तक सोने वाला जानवर भालू है.


2- सवाल: वह कौन सा जीव है जिसका खून नीला होता है?
जवाब: ऑक्टोपस का खून नीला होता है.


3- सवाल: ऐसा कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता?
जवाब: सूरज.


4- सवाल: अगर आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.


5- सवाल: 10 रुपये में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?
जवाब: 10 रुपये में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदूंगा जिससे उसकी रोशनी और सुगंध से पूरा घर भर जाएगा.


6- सवाल: वह कौन सी चीज़ है,‌ जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती है?
जवाब: प्लेट.


7- सवाल: ऐसा कौन सा बैग है जो भीगने पर ही काम आता है?
जवाब: Tea Bag.


​IAS: आईएएस बनने की इच्छा है तो अपनाएं ये स्ट्रीम, आसानी से बनेंगे अधिकारी


​​IAS Success Story: आईएएस सलोनी वर्मा से जानें UPSC की परीक्षा को पास करने के खास टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI