लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा को पास कर अधिकारी बनने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्री और मेंस लिखित परीक्षा पास (Exam Clear) कर लेते हैं. लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रूप में यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल (Questions) बन जाते हैं. यूपीएससी में अभ्यर्थी का आईक्यू लेवल और सामान्य ज्ञान (IQ Level & General Knowledge) जानने के लिए अभ्यर्थियों से विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं. कई अभ्यर्थी इन सवालों के जवाब नहीं दे पाते और यूपीएससी के इंटरव्यू से बाहर हो जाते हैं. आज हम लाएं कई ऐसे सवाल जो यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे जा सकते हैं.
1. सवाल: स्वतंत्र भारत के सबसे पहले आम चुनाव किस वर्ष में हुए थे?
जवाब: 1951-52.
2. सवाल: साइंस की किस शाखा में भूगर्भ-विज्ञान और जन्तु विज्ञान की समागम है?
जवाब: जीवाश्म विज्ञान.
3. सवाल: पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबंध करने वाले अधिकारी का नाम क्या है?
जवाब: खण्ड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.).
4. सवाल: भारत के पहले रेल मंत्री कौन थे?
जवाब: जॉन मथाई .
5. सवाल: भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त का क्या नाम है?
जवाब: सुकुमार सेन.
6. सवाल: हमारे देश के पहले वायु सेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट.
7. सवाल: भारत के प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल.
8. सवाल: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?
जवाब: जंको तबी.
9. सवाल: एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?
जवाब: गुलाब जामुन.
10. सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?
जवाब: ख़ामोशी.
पिता की मौत के बाद भी डॉ राजदीप सिंह खैरा ने नहीं मानी हार और बने IAS, जानें सक्सेस टिप्स
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI