यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: बस स्टैंड को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है? ये है जवाब
यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं. जो कि काफी सरल होते हैं, लेकिन वह इस तरह से पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा व्यक्ति चकरा जाए.
![यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: बस स्टैंड को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है? ये है जवाब IAS Interview Questions What is bus stand called in pure Hindi? यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: बस स्टैंड को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है? ये है जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/40fb101d27ec918d2fe16b1cfb3d9416_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जितनी कठिन यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) होती है, उससे कई ज्यादा कठिन उसका इंटरव्यू (Interview) होता है. दरअसल, यूपीएससी के इंटरव्यू में इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट (Candidate) कंफ्यूज हो जाए और वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठे. ये सवाल कैंडिडेट का आईक्यू लेवल (IQ Level) चेक करने के लिए किए जाते हैं. यहां कुछ इसी प्रकार के सवाल (Questions) दिए गए हैं. जिससे आपको अंदाजा लगा सकें की यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
1. सवाल: बस स्टैंड को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब: मोटर गाड़ी का अड्डा.
2.सवाल: दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा किस देश में है?
जवाब: सऊदी अरब- किंग फहद इंटरनेशनल.
3.सवाल: ऐसी मछली जो पानी में डूब नहीं सकती है?
जवाब: सेल्फिश.
4. सवाल: राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र कहा स्थित है?
जवाब: बीकानेर.
5.सवाल: ऐसी क्या चीज है जिसका वजन कुछ नही है, लेकिन उसे कोई ज्यादा देर तक पकड़ कर नहीं रख सकता है ?
जवाब: सांस.
6.सवाल: ऐसी क्या चीज है जो आपकी है लेकिन इस्तेमाल दूसरे लोग करते हैं?
जवाब: आपका नाम.
7.सवाल: किस जीव का दिमाग सबसे बड़ा होता है?
जवाब: स्पर्म व्हेल.
8.सवाल: ऑक्टोपस के कितने दिल होते हैं?
जवाब: तीन.
9.सवाल: उल्लू अपने सर को कितने डिग्री तक घुमा सकता है?
जवाब: 270 डिग्री.
10. सवाल: किस देश में सूर्य रात में भी चमकता है?
जवाब: नॉर्वे.
IRS से संतुष्ट नहीं थे अनुदीप, कड़ी मेहनत कर पूरा किया IAS बनने का सपना
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस बैंक में निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)