(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है? इंटरव्यू के सवाल और जवाब
Interview Questions: यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से कुछ सवाल ऐसे भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब (Answer) काफी आसान होता है. लेकिन उनका उत्तर काफी सोच समझकर देना होता है.
IAS Interview Tricky Questions: देश में हजारों युवा हर साल UPSC की परीक्षा में भाग लेते हैं. यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा का प्री और मेंस (Pre & Mains) काफी कठिन होता है. इसके अलावा इंटरव्यू में भी कैंडिडेट्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार कैंडिडेट्स प्री और मेंस का एग्जाम क्लियर (Exam Clear) कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू (Interview) में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल-
1.सवाल- माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली महिला कौन सी है?
जवाब- संतोष यादव माउंट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली महिला है.
2.सवाल- तोते इंसानों की तरह कैसे बोल पाते हैं?
जवाब- वैज्ञानिकों के अनुसार, बोलने की क्षमता रखने वाले पक्षियों के दिमाग में वोकल लर्निंग को नियंत्रित करने वाला एक केन्द्र होता है, जिसे कोर कहते हैं लेकिन ततो के दिमाग में इस कोर के अलावा एक शेल भी पाई जाती है जो उन्हें इंसानों की तरह बोलने में मदद करता है.
3.सवाल- आंवले में कौन सा विटामिन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?
जवाब- कैंडिडेट्स ने जवाब देते हुए कहा आंवले में विटामिन C पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है.
4.सवाल- टुथपेस्ट का रंग अलग-अलग क्यों होता है?
जवाब- अलगलअलग रंग अपनी Property को दर्शाते हैं जैसे अगर किसी टुथपेस्ट का रंग लाल है तो वह आपको मसढ़ों को कीटाणुओं से बचाता है. टुथपेस्ट का रंग सफेद है तो वह आपके दातों को मजबूत बनाता गै और अगर रंग नीला है तो वह आपके मुंह से दुर्गन्ध को दूर भगाता है.
5.सवाल- वह कौन हैं जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता है?
जवाब- सूरज को डूबता देख कोई भी बचाने नहीं आता है.
6.सवाल- आप लॉ और जस्टिस में क्या फर्क पाते हैं?
जवाब- जस्टिस अंत है और लॉ एक साधन है, जिस पर आप जस्टिस प्राप्त करते हैं.
7.सवाल- रिन्यूबल एनर्जी का क्या भविष्य दिख रहा है?
जवाब- काफी पॉजिटिव है. हम लोग ऑटोमोबाइल में रिन्यूबल एनर्जी को प्रमोट करने वाले हैं. वह सब डिस्कशन हुआ.
8.सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?
जवाब- वह ठोकर है जो खाने से पहले नहीं दिखती है.
9.सवाल- वह क्या है जिससे जितना काम लेते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है?
जवाब- बुद्धि से जितना काम लेते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है.
10.सवाल- किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब- केक के कटने पर लोग जश्न मनाते हैं. जैसे की जन्मदिन.
IAS Interview Questions: पानी गीला क्यों होता है? ये है सवाल का जवाब
PGCIL Recruitment 2022: बीटेक की डिग्री है तो यहां करें आवेदन, मिलेगी 1.50 लाख प्रतिमाह मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI