Interview Tricky Questions: हर साल हजारों युवा यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा की तैयारी करते हैं. अभ्यर्थी लिखित परीक्षा (Written Exam) के साथ-साथ इंटरव्‍यू की तैयारी करते रहें. यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा का प्री और मेंस (Pre & Mains) काफी टफ होता है. इसके अलावा इंटरव्यू में भी कैंडिडेट्स (Candidates) को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार अभ्यर्थी कैंडिडेट्स प्री और मेंस का एग्जाम क्लियर (Exam Clear) कर लेते हैं पर इंटरव्यू (Interview) में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवालों से अभ्यर्थियों का सर चकरा जाता है और वह आसान से सवाल के जवाब भी नहीं दे पाते हैं. आइए जानते कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल-

1.सवाल- बीकानेर नमकीन के लिए क्यों फेमस है?
जवाब- सबसे बड़ा कारण है मौसम. साथ ही पानी की कमी.


2.सवाल- इंसान के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब- डाल्फिन.  


3.सवाल-​​ ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो सामान भी लेता है और पैसे​ ​भी​?
जवाब- नाई.


4.सवाल-  घुटने की कटोरी (Knee Pad) का साइंटिफिक नाम क्या है?
जवाब- फेमुर स्कैपुला पटेला टिबिया.


5.सवाल-​​ बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब- अधिकोष.


6.सवाल- लड़की को देख व्यक्ति ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, दोनों का रिश्ता क्या है?
जवाब- पिता और पुत्री.


​​7.सवाल- कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
​​जवाब- कैनो क्रिस्टल्स.


8.सवाल- वह कौन हैं जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता है?
जवाब- सूरज.

9.सवाल- किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब- केक.

10.सवाल- आधा सेब कैसा दिखता है?
​​जवाब- दूसरे आधे सेब के सामान.

Teacher Vacancy 2022: शिक्षक की नौकरी तलाश रहें हैं तो यहां करें आवेदन, PGT, TGT, PRT सभी पदों निकली वैकेंसी


इस सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आया नोटिफेकशन, प्रतिमाह 63 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI