लाखों युवाओं द्वारा हर वर्ष यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लिया जाता है. यूपीएससी की परीक्षा का प्री और मेंस काफी कठिन होता है. इसके अलावा इसके इंटरव्यू में भी कैंडिडेट्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार कैंडिडेट्स प्री और मेंस का एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल-

 

1.सवाल- टूथपेस्ट का रंग अलग-अलग क्यों होता है?
जवाब- अलग-अलग रंग अपनी प्रॉपर्टी को दर्शाते हैं. अगर किसी टूथपेस्ट का रंग लाल है तो वह आपको मसूड़ों को कीटाणुओं से बचाता है. टूथपेस्ट का रंग सफेद है तो वह आपके दांतों को मजबूत बनाता है. यदि नीला रंग है तो वह आपके मुंह से दुर्गन्ध को दूर भगाता है.

 

2.सवाल- ऐसा कौन हैं जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं जाता है?
जवाब- सूरज.

 

3.सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?
जवाब- ठोकर.

 

4.सवाल- ऐसा क्या है जिससे जितना कार्य लेते हैं, वह उतनी ही बड़ी हो जाती है?
जवाब- बुद्धि.

 

5.सवाल- किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब- केक.

 

6. सवाल: एक शख्स को देख ख़ुशी ने उर्वी से कहा वह मेरे दादा जी के पोते के पिता के दामाद हैं. वह ख़ुशी के कौन हुए?
जवाब: फूफा.

 

7.  सवाल- ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न तो खिड़की होती है और न ही दरवाजा?
सवाल-  मशरूम.

 

8. सवाल-  वो कौन सा शहर है जो मछली के आकार का है?
जवाब- राजस्थान का जालौर शहर.

 

9. सवाल: लोटे को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाब: Metal Pot.

 

10. सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : कूटशब्द.

 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI