IAS Interview Questions: पानी गीला क्यों होता है? ये है सवाल का जवाब
Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा में ऐसे सवाल भी जाते हैं जोकि काफी सरल होते हैं, लेकिन वह इस तरह से पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा व्यक्ति चकरा जाए.
Tricky Interview Questions: जितनी कठिन यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा होती है, उससे कई ज्यादा कठिन उसका इंटरव्यू होता है. दरअसल, UPSC के इंटरव्यू में इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाए और वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठे. ये सवाल कैंडिडेट का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए किए जाते हैं. यहां कुछ इसी प्रकार के सवाल दिए गए हैं. जिससे आपको अंदाजा लग सके की यूपीएससी इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
1. सवाल: पानी गीला क्यों होता है?
जवाब: जल में ऑक्सीजन होती है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की वजह से पानी गीला होता है. (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं.
2.सवाल: कौन सा जीव बिना भोजन के तीन दिन तक जीवित रह सकता है?
जवाब: बिल्ली.
3.सवाल: एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा तो हुआ लेकिन वो पाकिस्तानी नहीं है. कैसे?
जवाब: क्योंकि वो बच्चा 1947 से पहले पैदा हुआ और वह विभाजन के बाद भारत में ही रहा.
4.सवाल: शरीर के किस हिस्से पर पसीना नहीं आता?
जवाब: ये सवाल पूछे जाने पर अक्सर लोग सोचते हैं कि क्या फालतू सवाल है. भला ऐसा कौन-सा हिस्सा है शरीर का जहां पसीना नहीं आता, लेकिन ध्यान से सोचेंगे, तो आपको सवाल का जवाब तुरंत मिल जाएगा.
5.सवाल: मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं. कैसे?
जवाब: क्योंकि मोर अंडे नहीं देता, बल्कि मादा मोर अंडे देती है.
6.सवाल: बॉडीगार्ड काले चश्मे क्यों पहनते हैं?
जवाब: जब बॉडीगार्ड किसी की सुरक्षा में उनके साथ चल रहे होते हैं या फिर खड़े होते हैं तो उनकी निगाह सब पर होती है, लेकिन वह किस तरफ या किसे देख रहे ये पता न चले, इसलिए काले चश्मे पहने हैं.
7.सवाल: लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती है?
जवाब: लड़कियों की शर्ट में जेब न होने का कारण है 'उनकी सुंदरता'. यदि लड़कियों की शर्ट में जेब होगी तो उसमें कुछ न कुछ जरूर रखेंगीं, जिससे उनकी सुंदरता कम हो जाएगी. इसलिए लड़कियों की शर्ट में जेब नहीं होती.
8.सवाल: अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगें?
जवाब: मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर कोई और नहीं हो सकता.
9.सवाल: आप सुबह उठें और आपको पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो आप क्या करेंगी?
जवाब: मैं बहुत खुश होंगी और ये खुशखबरी सबसे पहले अपने पति को दूंगी.
10. सवाल: DJ की फुल फॉर्म क्या होती है?
जवाब: DJ की फुल फॉर्म डिस्क जॉकी (Disc Jockey) है. जिसे हिंदी में 'रिकॉर्ड संयोजित करना' कहते है.
IAS की तैयारी करने वाले हर छात्र के दिमाग में होते हैंं ये सवाल, यहां पढ़ें सभी के जवाब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI